जयपुर. प्रदेश में 18 से 45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान भाजपा के नेताओं ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बुधवार को जमकर जुबानी हमला किया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और मुख्यमंत्री से पूछा कि युवाओं के वैक्सीनेशन का क्या हुआ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके नेता राहुल गांधी के भ्रम के कारण राजस्थान के नौजवानों का जीवन खतरे में पड़ गया है. आपने कहा था 18+ के नौजवानों को राज्य सरकार निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी और इसके लिए आपने एक पब्लिक अकाउंट भी जारी किया, जिसमें प्रदेश के विधायकों के कोष के तीन-तीन करोड़ रुपए यानी कुल 600 करोड़ रुपए प्राप्त किए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के लोगों को भ्रमित करने के लिए मुख्यमंत्री ने ग्लोबल टेंडर के लिए बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन उसका क्या हुआ ? उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कोरोना कुप्रबंधन को लेकर गहलोत से जवाब मांगेगी और आने वाले समय में जनता आपको माफ नहीं करेगी.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर AICC का 'Free Vaccination' कैंपेन, डोटासरा ने कहा- जिम्मेदारी से भाग रही मोदी सरकार
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा का क्या हुआ ? आप ग्लोबल टेंडर के परिणाम के बारे में जानते थे, इसके बावजूद भी आपने जनता का ध्यान खींचने और केन्द्र पर निशाना साधने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला.
राठौड़ ने ट्वीट के जरिए कहा कि ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन लाने की बड़ी-बड़ी बातें की, जनता को झूठे सब्जबाग दिखाए और नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा. राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार ने ग्लोबल टेंडर में किरकिरी के बाद सारी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार पर डाल दी, जबकि बर्बाद हुई वैक्सीन की डोजों की वजह से आज प्रदेश के युवा सुरक्षा कवच से वंचित हैं.