जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, इसी बीच कई बार एंबुलेंस चालकों की ओर से मनमर्जी किराया वसूलने के मामले भी सामने आ चुके हैं. इसको लेकर मनमर्जी किराया वसूल रही एंबुलेंस के ऊपर कार्रवाई करने में राजस्थान अब मॉडल स्टेट बन गया है.
बता दें पूरे देश में राजस्थान ऐसा पहला प्रदेश बना है, जिसने एंबुलेंस के ऊपर कार्रवाई करने के आदेश भी निकाले हैं. परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने 8 मई को इस संबंध में आदेश जारी किया था. वहीं, एंबुलेंस चालकों के लिए निर्धारित दरें भी जारी की गई थी. ऐसे में निर्धारित दरों से अधिक चार्ज लेने पर एंबुलेंस चालकों का लाइसेंस निलंबित करने के आदेश भी परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की ओर से जारी की गई थी.
यह भी पढ़ें- किसान की खबर : खरीफ के लिए बीज की आपूर्ति शुरू...तिलहन के 90 हजार, दलहन के 2.45 लाख मिनी किट बंटेंगे
सोनी के आदेशों के बाद जयपुर समेत कई जिलों में एंबुलेंस ऊपर कार्रवाई भी देखने को मिली है. बता दें, परिवहन विभाग ने एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई के जो आदेश निकाले थे, उन्हें भारत सरकार की ओर से फॉलो किया गया है. इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी इसी को फॉलो करते हुए 17 मई को एंबुलेंस चालकों की ओर से मनमर्जी से किराया वसूलने को लेकर आदेश जारी की गई थी.
ऐसे में अब पूरे देश भर में राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश बना है, जिसने एंबुलेंस पर कार्रवाई करने के आदेश निकाले हैं. ऐसे में परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की इस समय काफी तारीफ भी की जा रही है.