जयपुर. गुजरात के वडोदरा में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता (Syed Mushtaq Ali T20 Tournament) में सोमवार को राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ. मुकाबले में राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 11 रनों से हरा दिया है. मैच में राजस्थान की ओर से महिपाल लामरोर (Mahipal Lamaror) ने शानदार अर्धशतक लगाया जबकि शुभम शर्मा (Shubham Sharma) और रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है.
सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता के एलिट सी ग्रुप में सोमवार को राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. लेकिन राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज आदित्य गढ़वाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जबकि कप्तान अशोक मेनारिया सिर्फ 4 रन ही बना सके. हालांकि सलामी बल्लेबाज यश कोठारी ने 25 रनों की पारी खेली.
पढ़ें. टी-20 विश्व कप : पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महिपाल लामरोर और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला. महिपाल ने 45 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 69 रनों की पारी खेली. जबकि दीपक हुडा ने 21 रन का योगदान दिया. निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान ने 149 रन बनाए. आंध्र प्रदेश की ओर से सी. स्टीफन और पी. तपस्वी ने तीन-तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 138 रन ही बना पाई और राजस्थान ने इस मुकाबले को 11 रनों से जीता.
आंध्र प्रदेश की ओर से नीतीश रेड्डी ने 38 और केवी शशिकांत ने 47 रनों की पारी खेली. जबकि राजस्थान की ओर से स्पिनर गेंदबाज शुभम शर्मा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज नागरकोटी ने दो विकेट झटके. इस टूर्नामेंट में अभी तक राजस्थान की शानदार शुरुआत रही है. राजस्थान ने चारों मैचों में जीत दर्ज की है. चारों मैच जीतने के बाद राजस्थान 16 अंकों के साथ एलिट ग्रुप सी की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है.