जयपुर. आयुर्वेद नर्सेज भर्ती (Rajasthan Ayurveda nursing Recruitment) के अभ्यर्थी 704 पदों पर नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे (Good News For Rajasthan Nurses). अभी कुल पदों में से 536 पदों पर ही नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं. उन अभ्यर्थियों (vacancy for ayurveda nurses) को निुयक्तियां नहीं दी जाएगी जिनके दस्तावेजों को सत्यापित करने को लेकर विवाद है और किसी कारण से अभ्यर्थी के मामले न्यायालय लंबित है. इसके अतिरिक्त सभी को नियुक्ति दी जाएगी. अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल सैनी ने बताया कि लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे बेरोजगारों को अब रोजगार मिल सकेगा. अभ्यर्थी काफी समय से आयुर्वेद विभाग के मंत्री सुभाष गर्ग से नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग कर रहे थे.
दूसरी ओर कुछ अभ्यार्थियों का आरोप है कि इस भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान के बाहर के विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री लेकर कुछ लोगों ने आवेदन किया है. ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनका नियुक्ति का मामला किसी ना किसी कारण से विवाद में है, उन्हें कोर्ट का फैंसला आने और जांच के बाद नियुक्ति दी जाएगी.