ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक का भाजपा पर तीखा हमला, कहा इनका नया नारा है "हम राम रहीम को लाए हैं हम आसाराम को भी लाएंगे " - राम रहिम आसाराम पर मुकेश भाकर का भाजपा पर हमला

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पर वाद-विवाद (MLA Mukesh Bhakar Target BJP In Vidhan Sabha) के दौरान कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का देश में नया नारा है कि "हम राम रहीम को लाए हैं हम आसाराम को भी लाएंगे ".

MLA Mukesh Bhaker Target BJP In Vidhan Sabha
कांग्रेस विधायक का भाजपा पर तीखा हमला
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 6:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पर वाद विवाद (MLA Mukesh Bhakar Target BJP In Vidhan Sabha) के दौरान राम रहीम और आसाराम का भी जिक्र हो गया. कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने सदन में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का देश में नया नारा बन गया है कि "हम राम रहीम को लाए हैं हम आसाराम को भी लाएंगे ".

मुकेश भाकर ने कहा कि एक बलात्कारी को जेल से निकालकर (MLA Bhakar Target BJP Over Ram Rahim And Asaram) अपने चुनाव में वोटों के फायदे के लिए उसे जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई. उससे साफ हो गया है कि भाजपा का नया नारा यही है कि 'हम राम रहीम को लाए हैं, हम आसाराम को भी लाएंगे'. मुकेश भाकर ने कहा की भाजपा बलात्कारियों की मदद करने वाली पार्टी है.

कांग्रेस विधायक का भाजपा पर तीखा हमला

पढ़ें : Uproar in Assembly: महिलाओं पर पूनिया के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित

मुकेश भाकर जब सदन (Rajasthan Assembly Session 2022) में यह बातें बोल रहे थे तो सदन में भाजपा विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया. हालांकि सभापति राजेंद्र पारीक ने मामला संभाल लिया, लेकिन मुकेश भाकर ने उसके बाद भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने इतने लंबे समय तक राज करते हुए भी कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया'. आज भाजपा यह कह रही है कि पंजाब इनके हाथ से गया, लेकिन बता दूं कि अगर पूरा हिंदुस्तान भी हाथ से चला जाए तो भी कांग्रेस कभी किसी बलात्कारी की मदद नहीं करेगी. साथ ही न ही किसी बलात्कारी को कभी कांग्रेस पार्टी ने जेड श्रेणी सुरक्षा दी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पर वाद विवाद (MLA Mukesh Bhakar Target BJP In Vidhan Sabha) के दौरान राम रहीम और आसाराम का भी जिक्र हो गया. कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने सदन में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का देश में नया नारा बन गया है कि "हम राम रहीम को लाए हैं हम आसाराम को भी लाएंगे ".

मुकेश भाकर ने कहा कि एक बलात्कारी को जेल से निकालकर (MLA Bhakar Target BJP Over Ram Rahim And Asaram) अपने चुनाव में वोटों के फायदे के लिए उसे जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई. उससे साफ हो गया है कि भाजपा का नया नारा यही है कि 'हम राम रहीम को लाए हैं, हम आसाराम को भी लाएंगे'. मुकेश भाकर ने कहा की भाजपा बलात्कारियों की मदद करने वाली पार्टी है.

कांग्रेस विधायक का भाजपा पर तीखा हमला

पढ़ें : Uproar in Assembly: महिलाओं पर पूनिया के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित

मुकेश भाकर जब सदन (Rajasthan Assembly Session 2022) में यह बातें बोल रहे थे तो सदन में भाजपा विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया. हालांकि सभापति राजेंद्र पारीक ने मामला संभाल लिया, लेकिन मुकेश भाकर ने उसके बाद भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने इतने लंबे समय तक राज करते हुए भी कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया'. आज भाजपा यह कह रही है कि पंजाब इनके हाथ से गया, लेकिन बता दूं कि अगर पूरा हिंदुस्तान भी हाथ से चला जाए तो भी कांग्रेस कभी किसी बलात्कारी की मदद नहीं करेगी. साथ ही न ही किसी बलात्कारी को कभी कांग्रेस पार्टी ने जेड श्रेणी सुरक्षा दी.

Last Updated : Feb 24, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.