ETV Bharat / city

बजट सत्र LIVE : सदन की कार्यवाही जारी, देखें सभी अपडेट - राजस्थान बजट 2021

Rajasthan assembly budget session
Rajasthan assembly budget session
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:13 PM IST

14:11 March 03

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने सदन में उठाया निजी स्कूल फीस मामला

  • स्थगन के जरिए उठाया मामला
  • कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अपनी तरह से कर रहे स्कूल संचालक व्याख्या
  • अभिभावकों को किया जा रहा मानसिक रूप से परेशान- कालीचरण
  • कहा- सदन विधेयक लाने या कानून बनाने बनाने की हो जरूरत तो सरकार बनाएं कानून

14:10 March 03

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

  • शून्यकाल में मंत्रियों को रहना होगा मौजूद
  • स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने दिए निर्देश
  • सदन में मंत्रियों के विभाग से जुड़े कामकाज करने पर भी जताई आपत्ति
  • कहा- विधानसभा में है मंत्रियों के चेम्बर, वहां पर निपटाए अपने काम
  • संसदीय कार्य मंत्री और मुख्य सचेतक को दिए निर्देश
  • कहा- मंत्री नहीं रहेंगे उपस्थित तो स्थगन प्रस्ताव और नियम 295 के तहत उठाने वाले सवालों की क्या रहेगी प्रासंगिकता

11:08 March 03

विधानसभा की कार्यवाही

  • सदन में गतिरोध हुआ खत्म
  • उपनेता प्रतिपक्ष के माफी मांगने पर हुआ गतिरोध खत्म
  • अब बीजेपी के विधायक भी ले रहे है सदन में भाग

10:51 March 03

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

  • आज भी सदन में जारी रहेगा गतिरोध
  • उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बयान
  • वासुदेव देवनानी नहीं मांगेंगे सदन में माफी
  • राठौड़ ने कहा- नहीं झुकेंगे भाजपा विधायक चाहे सदन में जारी रहे गतिरोध
  • भाजपा विधायक रामलाल शर्मा का बयान
  • कहा- माफी का नहीं उठता कोई सवाल
  • कहा- माफ़ी तो मांगी जाती है जब कोई गलती हो

10:15 March 03

भाजपा विधायक दल की बैठक

  • विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में शुरू होगी बैठक
  • बैठक में पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा विधायक
  • वासुदेव देवनानी प्रकरण को लेकर होगी चर्चा

07:57 March 03

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज भी सदन के भीतर बजट पर सामान्य वाद विवाद का दौर जारी रहेगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी लेकिन आज सबकी निगाहें भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के मामले पर टिकी रहेगी. देवनानी को सदन से 1 दिन के लिए बाहर निकाला गया था और दूसरे दिन प्रवेश माफी मांगने पर ही दिए जाने का प्रस्ताव सदन में पारित किया गया था. 

  • प्रश्नकाल में आज तारांकित प्रश्नों की सूची में 18 प्रश्न और अतारांकित प्रश्नों की सूची में 22 प्रश्न हैं. इनमें मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग ऊर्जा यूडीएच कृषि परिवहन खान शिक्षा वन और युवा मामलात विभाग के साथ खेल विभाग से जुड़े सवाल जवाब होंगे.
  • सदन में आज राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखा जाएगा. यह प्रतिवेदन कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रखेंगे. इसी तरह मंत्री उदयलाल आंजना अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, राज्य तिलम उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, राज्य सहकारी मुद्रणालय लिमिटेड और सहकारी भूमि विकास बैंक का अंकेक्षण प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.
  • सदन के पटल पर आज प्राक्कलन समिति 'क' का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा. वहीं स्वायत शासन विभाग से संबंधित सिफारिशों पर शासन की कार्रवाई का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा इसके बाद सदन में बजट पर बहस का दौर शुरू होगा.

भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

सुबह 10 बजे विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी को सदन से बाहर करने के मामले को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है.

14:11 March 03

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने सदन में उठाया निजी स्कूल फीस मामला

  • स्थगन के जरिए उठाया मामला
  • कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अपनी तरह से कर रहे स्कूल संचालक व्याख्या
  • अभिभावकों को किया जा रहा मानसिक रूप से परेशान- कालीचरण
  • कहा- सदन विधेयक लाने या कानून बनाने बनाने की हो जरूरत तो सरकार बनाएं कानून

14:10 March 03

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

  • शून्यकाल में मंत्रियों को रहना होगा मौजूद
  • स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने दिए निर्देश
  • सदन में मंत्रियों के विभाग से जुड़े कामकाज करने पर भी जताई आपत्ति
  • कहा- विधानसभा में है मंत्रियों के चेम्बर, वहां पर निपटाए अपने काम
  • संसदीय कार्य मंत्री और मुख्य सचेतक को दिए निर्देश
  • कहा- मंत्री नहीं रहेंगे उपस्थित तो स्थगन प्रस्ताव और नियम 295 के तहत उठाने वाले सवालों की क्या रहेगी प्रासंगिकता

11:08 March 03

विधानसभा की कार्यवाही

  • सदन में गतिरोध हुआ खत्म
  • उपनेता प्रतिपक्ष के माफी मांगने पर हुआ गतिरोध खत्म
  • अब बीजेपी के विधायक भी ले रहे है सदन में भाग

10:51 March 03

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

  • आज भी सदन में जारी रहेगा गतिरोध
  • उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बयान
  • वासुदेव देवनानी नहीं मांगेंगे सदन में माफी
  • राठौड़ ने कहा- नहीं झुकेंगे भाजपा विधायक चाहे सदन में जारी रहे गतिरोध
  • भाजपा विधायक रामलाल शर्मा का बयान
  • कहा- माफी का नहीं उठता कोई सवाल
  • कहा- माफ़ी तो मांगी जाती है जब कोई गलती हो

10:15 March 03

भाजपा विधायक दल की बैठक

  • विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में शुरू होगी बैठक
  • बैठक में पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा विधायक
  • वासुदेव देवनानी प्रकरण को लेकर होगी चर्चा

07:57 March 03

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज भी सदन के भीतर बजट पर सामान्य वाद विवाद का दौर जारी रहेगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी लेकिन आज सबकी निगाहें भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के मामले पर टिकी रहेगी. देवनानी को सदन से 1 दिन के लिए बाहर निकाला गया था और दूसरे दिन प्रवेश माफी मांगने पर ही दिए जाने का प्रस्ताव सदन में पारित किया गया था. 

  • प्रश्नकाल में आज तारांकित प्रश्नों की सूची में 18 प्रश्न और अतारांकित प्रश्नों की सूची में 22 प्रश्न हैं. इनमें मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग ऊर्जा यूडीएच कृषि परिवहन खान शिक्षा वन और युवा मामलात विभाग के साथ खेल विभाग से जुड़े सवाल जवाब होंगे.
  • सदन में आज राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखा जाएगा. यह प्रतिवेदन कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रखेंगे. इसी तरह मंत्री उदयलाल आंजना अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, राज्य तिलम उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, राज्य सहकारी मुद्रणालय लिमिटेड और सहकारी भूमि विकास बैंक का अंकेक्षण प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.
  • सदन के पटल पर आज प्राक्कलन समिति 'क' का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा. वहीं स्वायत शासन विभाग से संबंधित सिफारिशों पर शासन की कार्रवाई का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा इसके बाद सदन में बजट पर बहस का दौर शुरू होगा.

भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

सुबह 10 बजे विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी को सदन से बाहर करने के मामले को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.