जयपुर. प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का हल्ला बोल लगातार जारी है. यदि बात वर्ष 2021 के शुरुआती 4 महीनों की की जाए तो राजस्थान एसीबी द्वारा प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत 141 प्रकरण दर्ज कर 130 रिश्वतखोरों को ट्रैप किया है. यदि बात वर्ष 2020 के शुरुआती 4 महीनों की की जाए तो महज 50 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. वहीं वर्ष 2019 में यह संख्या 79 थी. वर्ष 2021 में 30 अप्रैल तक राजस्थान एसीबी ने 4 प्रकरण डिस्प्रापोर्शनेट असेट्स और 7 प्रकरण पद के दुरुपयोग के दर्ज किए गए हैं.
अप्रैल 2021 में राजस्थान एसीबी ने ट्रैप की 28 कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है. रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी लगातार एसीबी के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसके साथ ही आमजन का राजस्थान एसीबी के प्रति विश्वास भी काफी बढ़ा है. राजस्थानी एसीबी की हेल्पलाइन 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9413502834 पर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.
हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों को रंगे हाथों दबोच रही है. इसके साथ ही एसीबी के आला अधिकारियों ने लगातार आमजन से अपील भी की है कि वह रिश्वत को ना कहें और रिश्वत मांगने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत एसीबी को दें.