जयपुर. राजस्थानी एसीबी की ओर से बुधवार को दौसा एसडीएम और बांदीकुई एसडीएम को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद अब एसीबी की ओर से तत्कालीन दौसा एसपी पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रिश्वतखोरी के इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम की ओर से दोनों एसडीएम के अलावा एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया.
आरोपी दलला ने तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के लिए रिश्वत राशि लेने की बात कबूली. इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने जयपुर से आईपीएस मनीष अग्रवाल के दो मोबाइल फोन सीज कर लिए हैं. एसीबी की ओर से कार्रवाई करते हुए घूसखोर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5-5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे
इसके साथ ही तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के लिए रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार किया गया. दलाल नीरज मीणा की ओर से तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के लिए 38 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई, जिस पर एसीबी टीम ने वर्तमान में जयपुर में पदस्थापित आईपीएस मनीष अग्रवाल के दो मोबाइल फोन सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है.