जयपुर. प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. जयपुर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन दिन में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
जयपुर के सोडाला, सी स्कीम, बाइस गोदाम, दिल्ली रोड, आमेर, सांगानेर, जगतपुरा, प्रताप नगर, मालवीय नगर, झालाना, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, जयसिंहपुरा खोर, रामगढ़ मोड़ समेत कई जगह पर रिमझिम बारिश हुई है. अभी भी कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है.
पढ़ेंः तितलियों का स्मृति वन : जयपुर के स्मृति वन में दुर्लभ प्रजातियों की तितलियां की गई रिकॉर्ड
प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बारिश होने की सूचना है. जयपुर में बारिश के बाद पर्यटक स्थलों पर भी रौनक देखने को मिली है. आमेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे. दोपहर बाद शाम को आमेर की सड़कों पर वाहनों की भीड़ नजर आई.
वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.