जयपुर. राजस्थान में जारी लॉकडाउन के तीसरे दिन जयपुर के कई इलाकों में बरसात हुई. जिसके बाद सड़कों पर पानी भर गया, अचानक हुई बूंदाबांदी से देशव्यापी बंद के बीच सड़कों पर निकले इक्का-दुक्का वाहन चालकों को भी पनाह तलाशने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. आपको बता दें कि बीते 2 दिनों से जयपुर में बरसात का दौर जारी हैं. इस बीच बरसात के बाद हल्की उमस से घरों में बंद शहरवासियों को थोड़ी मुसीबत भी हुई हैं.
जयपुर के भांकरोटा, अजमेर रोड, सोडाला, वैशाली नगर इलाके में बरसात हुई. वहीं झोटवाड़ा और पानीपेच क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने मामूली ओले गिरने की भी बात कही है. जानकारों के मुताबिक इस तरह की बरसात मौसमी बीमारियों के बढ़ने का संकेत हैं. जिस समय कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव ने पूरे देश को चिंतित किया हुआ है. ऐसे समय में बरसात को लेकर चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ रहा है.
पढ़ें: मौसम : राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश, 'YELLOW ALERT' के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
हालांकि लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए आज से सरकार ने अस्पतालों की ओपीडी का समय दो वक्त से घटाकर सुबह की पारी में करने का फैसला लिया है, वही यह बरसात उन किसानों के लिए भी अब चिंता लेकर आई है, जो फिलहाल गेहूं की कटाई में व्यस्त हैं.