जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसी के साथ ही प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सताते हैं, तो कभी बारिश भी अपना तड़का लगा जाती है.
बता दें कि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में रविवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे. बीकानेर जिले में भी रविवार को ओले गिरे. इसके साथ ही आधे से 1 घंटे तक तेज बारिश का दौर भी देखने को मिला. इससे मौसम भी सुहावना हो गया.
वहीं राजधानी जयपुर की बात करें तो राजधानी में भी दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई. राजधानी सहित कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा.
बता दें कि प्रदेश में पिछले करीब 10 दिन से बरसात का दौर जारी है. पिछले चौबीस घंटों में श्री गंगानगर 11. 2, अनूपगढ़ 6, गंगानगर में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, लेकिन पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है.
पढ़ें- जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी 'आपणी रसोई', घर-घर पहुंचाया जा रहा है भोजन
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां संभल के रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर, बूंदी, कोटा, अजमेर और भीलवाड़ा में कई स्थानों पर धूल भरी आंधी, मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही विभाग का मानना है कि इन सभी स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ रहा मौसम-
प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी राजस्थान से सटे पंजाब और हरियाणा के ऊपर एक परिसंचरण बना हुआ है. साथ ही अरब सागर में बने चक्रवात से राजस्थान में नम हवाओं का दौर जारी है. इस कारण राज्य में अगले तीन से 4 दिनों में कई स्थानों पर धूल भरी आंधी, मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है.