जयपुर. रेलवे में ट्रैफिक ब्लॉक और मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के आबूरोड- मावल रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनें प्रभावित होंगी.
रेलवे यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जहां एक तरफ त्योहारी सीजन आने से रेलवे पर यात्री भार बढ़ता जा रहा है, वहीं ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ट्रेफिक ब्लॉक कार्य के चलते रेलवे की ओर से दो रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, वहीं एक रेलसेवा को रेगुलेट और दो रेल सेवाओं को रीशेड्यूल किया गया है.
रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद/ साबरमती- अजमेर जनसेवा 30 जुलाई को रद्द.
2. गाड़ी संख्या 19412 अजमेर -अहमदाबाद /साबरमती 31 जुलाई को रद्द.
रेगुलेट रेलसेवा-
1. गाड़ी संख्या 54806 जयपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई को आबूरोड स्टेशन पर एक घंटा 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
रीशेड्यूल रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद -हरिद्वार एक्सप्रेस 30 जुलाई को अहमदाबाद से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद- जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 जुलाई को अहमदाबाद से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा देरी से प्रस्थान करेगी.
रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम रेलवे के गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते भी रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी .मेंटेनेंस कार्य के चलते दो रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. यह रेल सेवाएं गांधीनगर कैपिटल स्टेशन को छोड़कर संचालित की जाएगी. साथ ही पश्चिम रेलवे के जामनगर- राजकोट जंक्शन रेलखंडों के मध्य विद्युतीकरण और मेंटेनेंस कार्य के चलते दो रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद -हरिद्वार 31 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग खोडियार -कलोल से होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार -अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई तक अपने परिवर्तित मार्ग कलोल -खोडियार से होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 27 जुलाई और 30 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया- जेतलसर- भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर रेलसेवा 25 जुलाई और 26 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वांसजलिया -जेतलसर -भक्तिनगर- राजकोट जंक्शन से होकर संचालित होगी.
रेलवे प्रशासन द्वारा हावड़ा -खड़कपुर जंक्शन रेलखंड पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 2 रेलगाड़ियां रद्द की गई है.
1. गाड़ी संख्या 19660 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस 26 जुलाई को रद्द.
2. गाड़ी संख्या 19659 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई को रद्द.