जयपुर. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह रविवार जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ कार्यालय पहुंचे. जहां पर रेलवे के निजीकरण नई पेंशन स्कीम बंद करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 8 जनवरी को मंडल, डिपो, शाखा स्तर पर होने वाले राष्ट्रव्यापी रैली प्रदर्शन को लेकर चर्चा की.
आंदोलन के तहत कर्मचारी रेल बचाओ संगोष्ठी करेंगे इसके साथ ही रेलवे की नीतियों और नवा चारों के लिए वार्ता की जाएगी. इसके बाद 8 जनवरी से 10 जनवरी तक 3 दिन सभी रेलवे जोनल, मुख्यालयों, उत्पादन इकाइयों और सभी मंडलों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार समय रहते नहीं चाहती, तो रेलवे कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर : अधिक यात्री भार को देखते हुए 14 स्पेशल ट्रेनों की सौगात, यात्रियों को मिलेगी राहत
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह ने ताया कि एनएफआईआर के सभी जोनल रेलवे, उत्पादन इकाइयों और सभी मंडलों पर रेल बचाओ संगोष्ठी की जाएगी. जिसमें सभी श्रेणियों के कर्मचारी, महाप्रबंधक और सभी अधिकारी आमंत्रित होंगे. जिसमे रेल से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि 8 जनवरी को होने वाले आंदोलन में सभी यूनियन भाग लेंगी. केंद्र सरकार की रेलवे कर्मचारियों और रेल विरोधी नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.