जयपुर. रेलवे प्रशासन कोहरे के कारण रद्द की गई ट्रेनों का वापस से संचालन शुरू करने जा रहा है. कोहरे के चलते श्रीगंगानगर- जम्मूतवी, जम्मूतवी- श्रीगंगानगर, अजमेर-अमृतसर, अमृतसर-अजमेर, अजमेर-सियालदाह और सियालदाह- अजमेर रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया था. अब गर्मियों का मौसम शुरू होते ही रेलवे प्रशासन इन रेलों को वापस चलाने जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि, उत्तर पश्चिम रेलवे वेस्टर्न और नॉर्थ पार्ट में आता है. यहां पर सर्दियों के मौसम में कोहरे की काफी समस्या रहती है. जिसके कारण नॉर्थ की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियों को रद्द किया गया था. अब काफी लंबे समय के बाद फिर से यात्रियों को इन रेल सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. रेलवे प्रशासन रद्द की गई ट्रेनों को वापस संचालित करने जा रहा है.
पढ़ें. विभिन्न थानों में 14 सब इंस्पेक्टर के तबादले, एसपी ने जारी किए आदेश
जाने कब से पुनः संचालित की जाएंगी ये ट्रेने
1. गाड़ी संख्या 14713 श्रीगंगानगर- जम्मूतवी 4 मार्च से शुरु हो जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 14714 जम्मूतवी- श्रीगंगानगर 5 मार्च से शुरु हो जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 19611 अजमेर- अमृतसर 5 मार्च से शुरु हो जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर- अजमेर 6 मार्च से शुरु हो जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर- सियालदह 1 मार्च से शुरु हो जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह- अजमेर 2 मार्च से शुरु हो जाएगी.