ETV Bharat / city

Rail Services affected in Rajasthan: किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल में किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित (Rail services affected due to farmers agitation) हो गईं हैं. कई ट्रेनों को पूर्णत: और कई को आंशिक तौर पर रद्द कर दी गईं हैं.

Rail services affected due to farmers agitation
किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 11:09 PM IST

जयपुर. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित (Rail services affected due to farmers agitation) हुआ है. किसान आंदोलन के चलते 9 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है और 10 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है. रेल सेवाओं के रद्द होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं दूसरी और कई रेल सेवाओं में रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों में अस्थाई कोचों की बढ़ोतरी की गई है.

ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवायें प्रभावित रहेंगी. सभी यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा करने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति को जांच लें, ताकि असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ें. CM Gehlot On Omicron : ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, हमें भी रहना होगा सतर्क

ये रेल सेवाएं रद्द

1. गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़ 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 19107, भावनगर-उधमपुर 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.

पढ़ें. Corona Review Meeting in Jaipur : प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल-नाइट कर्फ्यू की पालना करें, नहीं तो सरकार उठाएगी सख्त कदम : CM गहलोत

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली स्टेशन से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर- जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लुधियाना स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेलसेवा लुधियाना-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लुधियाना स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी-लुधियाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या 14729, रेवाड़ी-फाजिल्का रेलसेवा रेवाड़ी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा बठिण्डा-फाजिल्का स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाड़ी रेलसेवा फाजिल्का से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा फाजिल्का-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें. Junior National Roll Ball Championship: 26 से 29 दिसंबर तक होगा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजन

05 रेलसेवाओं के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

1. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 26 दिसंबर को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

2. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान और 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 28 दिसंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 29 दिसंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 29 दिसंबर को और कोयम्बटूर से 1 जनवरी 2022 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

5. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेल सेवा में भगत की कोठी से 27 दिसंबर को और दादर से 28 दिसंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

जयपुर. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित (Rail services affected due to farmers agitation) हुआ है. किसान आंदोलन के चलते 9 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है और 10 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है. रेल सेवाओं के रद्द होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं दूसरी और कई रेल सेवाओं में रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों में अस्थाई कोचों की बढ़ोतरी की गई है.

ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवायें प्रभावित रहेंगी. सभी यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा करने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति को जांच लें, ताकि असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ें. CM Gehlot On Omicron : ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, हमें भी रहना होगा सतर्क

ये रेल सेवाएं रद्द

1. गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़ 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 19107, भावनगर-उधमपुर 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेल सेवा 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.

पढ़ें. Corona Review Meeting in Jaipur : प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल-नाइट कर्फ्यू की पालना करें, नहीं तो सरकार उठाएगी सख्त कदम : CM गहलोत

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली स्टेशन से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर- जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लुधियाना स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेलसेवा लुधियाना-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लुधियाना स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी-लुधियाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा 25 दिसंबर को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या 14729, रेवाड़ी-फाजिल्का रेलसेवा रेवाड़ी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा बठिण्डा-फाजिल्का स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाड़ी रेलसेवा फाजिल्का से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा फाजिल्का-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें. Junior National Roll Ball Championship: 26 से 29 दिसंबर तक होगा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजन

05 रेलसेवाओं के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

1. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 26 दिसंबर को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

2. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान और 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 28 दिसंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 29 दिसंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 29 दिसंबर को और कोयम्बटूर से 1 जनवरी 2022 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

5. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेल सेवा में भगत की कोठी से 27 दिसंबर को और दादर से 28 दिसंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Last Updated : Dec 24, 2021, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.