जयपुर. मई महीना राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के लिए काफी अहम होने जा रहा है. 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से (Congress Contemplation Camp in Udaipur) बुलाए गए राष्ट्रीय चिंतन शिविर के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के 400 से ज्यादा आला नेता कांग्रेस की आगे की रणनीति तैयार करते दिखाई देंगे. उसके बाद 21 मई को फिर से राहुल गांधी जयपुर के कोटपूतली में सेवादल की ओर से निकाली जा रही 'आजादी की गौरव यात्रा' कार्यक्रम के तहत जनसभा करते हुए नजर आएंगे.
राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 9 मई को जयपुर में प्रवेश के बाद इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर जिले के लिए इस यात्रा के प्रभारी बनाए गए धर्मेंद्र राठौड़ और पवन गोदारा सहित जयपुर के सभी विधायकों से चर्चा की. क्योंकि राहुल गांधी की जनसभा कोटपूतली में होनी है, इसके लिए मंत्री राजेंद्र यादव को भी बुलाया गया. इस सभा में जयपुर से जुड़े जिलों दौसा, झुंझुनू, अलवर, सीकर से जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जिसके लिए इन जिलों से जुड़े नेताओं को मैसेज कर दिया गया है.
यह रहेगा जयपुर में प्रवेश के बाद सेवादल का रूट : 9 मई को यात्रा दूदू में प्रवेश करेगी, जहां शाम को विशाल जनसभा (Azadi Gaurav Yatra of Congress) आयोजित होगी. इसके बाद यह यात्रा 10 मई को मोखमपुरा, 11 मई को बगरू, 12 मई को भागरोटा, 13 मई को जयपुर पहुंचेगी, 13 मई को ही जयपुर शहर में महात्मा गांधी सर्किल से रामनिवास बाग तक सेवा दल की ओर से रोड शो आयोजित होगा.
14 मई को यह यात्रा जयपुर में विश्राम कर 15 मई को कूकस पहुंचेगी, 16 मई को चंदवाजी और मनोहरपुरा, 17 मई को शाहपुरा, 18 मई को पावटा और 19 मई को कोटपूतली यह यात्रा पहुंचेगी. कोटपूतली में 21 मई को एक बड़ी जनसभा आयोजित होगी, जिसमें राहुल गांधी भी पहुंचेंगे. 21 मई को यह यात्रा बहरोड़ और 22 मई को शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचेगी, जहां से यह यात्रा राजस्थान के बाहर चली जाएगी.