जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. सहाड़ा सीट से भाजपा के बागी लादूलाल पितलिया को लेकर भाजपा सचेतक जोगेश्वर गर्ग और विहिप नेता जगदीश झंवर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी लिया जा रहा है.
दरअसल, ऑडियो में कहा जा रहा है कि उपचुनाव को लेकर अमित शाह वॉच कर रहे हैं. ऐसे में मामले को लेकर सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा की भाजपा पहले यह बताए कि अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं या फिर गब्बर सिंह, जिनके नाम से भाजपा अपने बागी प्रत्याशी को डरा रही है.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सबसे पहले सवाल यह उठता है कि राजस्थान में 4 सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन 3 सीटों पर ही उपचुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा असम में बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने पर भी चिकित्सा मंत्री ने निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए. मंत्री रघु शर्मा ने निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े किए.
यह भी पढ़ेंः किसानों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बनाया शहीद स्मारक, योगेन्द्र यादव बोले- देरी महंगी पड़ेगी मोदी सरकार को
सहाड़ा सीट पर भाजपा के बागी लादूलाल पितलिया को लेकर भाजपा सचेतक ने कहा है कि अगर पितलिया अपना नाम वापस नहीं लेते हैं, तो 'गंगापुर से कर्नाटक तक रगड़ कर रख देंगे'. मंत्री ने कहा की इस तरह के बयान के बावजूद भी अभी तक निर्वाचन आयोग ने किसी तरह का कोई प्रसंग नहीं लिया है. इस तरह से निष्पक्ष चुनाव हो पाएंगे. इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है. वहीं, ऑडियो टेप में गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए जाने पर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि देश के गृह मंत्री के नाम से धमकियां दी जा रही हैं, अमित शाह गृहमंत्री हैं या फिर गब्बर भाजपा यह बताएं.