जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने 12वीं की राजनीतिक विज्ञान की एक विवादित पासबुक का मामला उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पासबुक में इस्लाम धर्म को आतंकवाद से जुड़ा हुआ आंसर दिए गए. रफीक खान ने पासबुक को बंद करवाने और इसके प्रकाशक पर कार्रवाई की मांग की.
सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के माध्यम से यह मामला उठाते हुए कहा कि सभापति महोदय सदन में शिक्षा मंत्री भी मौजूद हैं. अभी बाजार में 12वीं की राजनीति विज्ञान की पासबुक बिक रही है, जिसमें इस्लाम धर्म को आतंकवाद से जुड़ा हुआ दिखाते हुए कुछ आंसर प्लाट किए जा रहे हैं. रफीक खान ने कहा कि किसी भी धर्म का, किसी भी मजहब का काम आतंकवाद फैलाने का नहीं हैं. रफीक खान ने कहा कि बेवजह धर्म को बदनाम किया जा रहा है. मेरी आपसे गुजारिश है कि ऐसी किताबों पर तुरंत कार्रवाई हो उसकी सारी किताबें बाजार से वापस ली जाएं और गलत प्रकाशन पर अधिकारियों की ओर से प्रकाशकों पर कार्रवाई की जाए. रफीक खान ने कहा कि राजस्थान गंगा जमुनी तहजीब का केंद्र है, लेकिन इस प्रकार की पासबुक इसे बदनाम करती है.
यह भी पढ़ेंः फोन टैपिंग मामले में सरकार का आया जवाब, जोरदार हंगामे के बाद दो बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
राजेंद्र राठौड़ ने ली चुटकी तो डोटासरा ने किया ये कटाक्ष
जब रफीख खान सदन में शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह बात कह रहे थे, तभी सदन में मौजूद प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने खड़े होकर कहा कि कौन सुन रहा है आपकी बात, किससे कर रहे हैं आप गुजारिश, राठौड़ ने कहा कि क्या हालत है मुझे दया आ रही है. राठौड़ ने रफीक खान से कहा कि पिछलग्गु बनना बंद करो और इधर आ जाओ, तब खान ने कहा कि मरते मर जाएंगे लेकिन उधर नहीं आएंगे. तब सदन में मौजूद शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सभापति महोदय इनसे कहिए कि अगर वासुदेव देवनानी के लिए कुछ कहना है तो खुलकर कहें, अप्रत्यक्ष रूप से क्यों कह रहे हैं. क्योंकि यह उनके समय की ही पासबुक है. तब भाजपा विधायकों में से यह बोला गया कि पहले आप पायलट साहब को ढूंढ कर ले आओ फिर कोई बात करो.