जयपुर. राजधानी में मजदूर किसान भवन पर प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रविंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में मांगों के स्लोगन लगाए गए और सरकार से मांग की गई कि वह सभी भूखे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था करें. मजदूरों को एक वक्त का खाना मुश्किल से मिल रहा है. उनके दोनों वक्त के खाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही सभी तरह के बेरोजगार लोगों के खाते में 7500 हजार रुपये नकद भुगतान दिया जाएं.
रविंद्र शुक्ला ने कहा कि सभी तरह के असंगठित मजदूर, निर्माण मजदूर, ऑटो चालक, बस चालक, तमाम दुकानदार, व्यापारी बेरोजगार हैं. उन सब के खाते में मदद के लिए 7500 रुपये की राशि डाली जाए. मजदूरों को नौकरी से नहीं निकाला जाए और लॉकडाउन पीरियड का सभी मजदूरों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए. इन सब मांगों को लेकर मंगलवार को पूरे देश में प्रदर्शन किया गया और नारे लगाए गए. मोदी सरकार से मांग की गई है कि वह इन तमाम मांगों को शीघ्र पूरा करें. राजस्थान सरकार से भी मांग की गई है कि वह लोगों के खाने की व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करें.
जयपुर में तमाम औद्योगिक क्षेत्रों तथा घरों पर लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को नारे लगाकर के सफल बनाया गया. राजस्थान सीआईटीयू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रविंद्र शुक्ला ने सभी मजदूरों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
पढ़ेंः दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित भूखमरी में दिन गुजारने को मजबूर
इस अवसर पर किसान सभा के नेता कामरेड गुरचरण सिंह मोड, सीटू जयपुर के जिला महामंत्री कामरेड भंवर सिंह शेखावत, निर्माण यूनियन के नेता कामरेड विजय सिंह तंवर आदि अनेक साथी मौजूद रहे. लॉकडाउन में प्रदर्शन के दौरान पूरे नियमों का पालन किया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.