जयपुर. देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश महंगाई की मार झेल रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 7 अप्रैल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन (Protest Against Inflation) करेगी. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में हिस्सा लेने की अपील की.
गहलोत की अपील- सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 7 अप्रैल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेगी. आप सब से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में हिस्सा लें, जिससे केन्द्र सरकार को बढ़ती महंगाई के विरुद्ध एक कड़ा संदेश दिया जा सके. उन्होंने कहा कि चार राज्यों के चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार को यह विश्वास हो गया है कि चाहे कितनी भी महंगाई बढ़ जाए लेकिन धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण भाजपा चुनाव जीतती रहेगी.
पढ़ें- मेहनत से काम करें कार्यकर्ता, कभी भी लग सकती है लॉटरी: अशोक गहलोत
गहलोत ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में शामिल होकर विरोध जताएं और मोदी सरकार की निरंकुशता पर रोक लगाएं अन्यथा इसका खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ेगा. बता दें कि बढ़ती महंगाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 7 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे (Protest Against Inflation in Jaipur) और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.