ETV Bharat / city

26 हजार पंचायत सहायकों का कांग्रेस ने नहीं बढ़ाया संविदा कार्यकाल..प्रदर्शन

राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में शहीद स्मारक पर काम की अवधि बढ़ाने और नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पंचायत सहायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

जयपुर में पंचायत सहायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 5:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में संविदा पर काम कर रहे पंचायत सहायकों का संविदा कार्यकाल नहीं बढ़ाने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसको लेकर पंचायत सहायकों में आक्रोश है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में शहीद स्मारक पर गुरुवार को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने और नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पंचायत सहायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थी मित्रों ने कहा कि जब तक उनके अनुबंध का समय नहीं बढ़ाया जाता है. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं पंचायत सहायकों ने सरकार से काम की अवधि बढ़ाने, नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की तीन प्रमुख मांग की है.

आपको बता दें कि पिछली भाजपा सरकार ने करीब 26 हजार विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था और हर साल उनका अनुबंध बढ़ाया जाता है. लेकिन कांग्रेस ने इस बार अनुबंध की अवधि नहीं बढ़ाई, जिसके कारण उनके सामने रोजी संकट खड़ा हो गया है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी मित्र पिछले 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पिछली भाजपा सरकार ने 26 हजार विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था. जो पिछले 2 साल से पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनको अल्प मानदेय मिल रहा था. इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने अनुबंध अवधि को नहीं बढ़ाया है. 20 मई से प्रदेश के करीब 26 हजार पंचायत सहायक बेरोजगार है.

जयपुर में पंचायत सहायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर. प्रदेश भर में संविदा पर काम कर रहे पंचायत सहायकों का संविदा कार्यकाल नहीं बढ़ाने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसको लेकर पंचायत सहायकों में आक्रोश है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में शहीद स्मारक पर गुरुवार को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने और नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पंचायत सहायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थी मित्रों ने कहा कि जब तक उनके अनुबंध का समय नहीं बढ़ाया जाता है. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं पंचायत सहायकों ने सरकार से काम की अवधि बढ़ाने, नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की तीन प्रमुख मांग की है.

आपको बता दें कि पिछली भाजपा सरकार ने करीब 26 हजार विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था और हर साल उनका अनुबंध बढ़ाया जाता है. लेकिन कांग्रेस ने इस बार अनुबंध की अवधि नहीं बढ़ाई, जिसके कारण उनके सामने रोजी संकट खड़ा हो गया है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी मित्र पिछले 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पिछली भाजपा सरकार ने 26 हजार विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था. जो पिछले 2 साल से पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनको अल्प मानदेय मिल रहा था. इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने अनुबंध अवधि को नहीं बढ़ाया है. 20 मई से प्रदेश के करीब 26 हजार पंचायत सहायक बेरोजगार है.

जयपुर में पंचायत सहायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Intro:जयपुर। पंचायत सहायकों का संविदा कार्यकाल नहीं बढ़ाने से हजारों पंचायत सहायक बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसे लेकर उनमें आक्रोश है इसीलिए गुरुवार को जयपुर के एम आई रोड स्थित शहीद स्मारक पर गुरुवार को पंचायत सहायकों ने काम की अवधि बढ़ाने और नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पंचायत सहायकों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।


Body:राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के विद्यार्थी मित्र शहीद स्मारक पर जमा हो हुए। आपको बता दें कि पिछली भाजपा सरकार ने 27 हजार विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था और हर साल उनका अनुबंध बढ़ाया जाता है लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस बार उनके अनुबंध की अवधि नहीं बढ़ाई और इसके कारण उनके सामने रोजी संकट खड़ा हो गया है। इसीलिए पंचायत सहायकों ने बुधवार को शहीद स्मारक पर अपना समय बढ़ाने और नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी मित्र पिछले 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहा है पिछले वसुंधरा सरकार ने विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था।


Conclusion:चौधरी ने बताया कि पिछले 2 साल से सभी 27000 पंचायत सहायक पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनको अल्प मानदेय मिल रहा था इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने इस बार उनकी अनुबंध अवधि नहीं बढ़ाया। 20 मई से प्रदेश के 27 हजार पंचायत सहायक बेरोजगार है । नरेंद्र चौधरी ने साफ किया कि जब तक उनके अनुबंध का समय नही बढ़ाया जाता, तब तक वहां से नहीं हटेंगे । पंचायत सहायकों ने प्रमुख रूप से तीन मांगे सरकार के सामने रखी है। पहली उनके काम की अवधि बढ़ाई जाए, दूसरी उनको नियमित किया जाए और मानदेय बढ़ाया जाए।
विद्यार्थी मित्रों ने बताया कि 6 हजार के मानदेय में उन्हें पंचायतों और स्कूलों में काम करना पड़ रहा है। इसके कारण में बड़ी परेशानी होती है। इतने कम मानदेय में घर खर्च चलाना बड़ा मुश्किल होता है।

बाईट प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी
लेख राम गुर्जर अध्यक्ष भरतपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.