ETV Bharat / city

5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं 24 से अधिक मामले

जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पर शहर के विभिन्न थानों में नकबजनी के साथ 24 से अधिक अन्य मामले दर्ज हैं. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
जयपुर से गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:23 AM IST

जयपुर. राजधानी में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने जिला स्तरीय टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश हरीश जैन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ये आरोपी नकबजनी के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.

जयपुर से गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर

आरोपी के खिलाफ 8 स्थाई गिरफ्तारी वारंट निकले हुए थे, लेकिन आरोपी फरारी काट रहा था. जैसे ही पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नकबजनी के करीब 24 से ज्यादा मामले जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 26 मई को आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जैसे ही पुलिस को आरोपी के इलाके में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी है हिस्ट्रीशीटर

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में 10 फरवरी 2012 में आर्म्स एक्ट में चालान हुआ था. जिसमें आरोपी काफी समय से तारीख पेशी पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था. जिसके बाद न्यायालय की ओर से हरीश जैन का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन वो फरार चल रहा था. आरोपी पहले से ही कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गठित की टीम

बता दें कि डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली में मेघचंद मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपी के खिलाफ न्यायालय के स्थाई और गिरफ्तारी वारंट जारी होने और अपराधी के काफी समय से फरार होने के कारण पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए के नगद इनाम की घोषणा की. पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया.

पढ़ें- सरकारी English Medium और Model Schools में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी वरियता

जयपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

कुछ समय बाद पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी 2013 से ही अपने निवास और संभावित ठिकानों से फरार चल रहा है. फरारी के दौरान मुंबई में रहकर ट्रेनों में मूंगफली बेचने का काम करता था. जिसके बाद लॉकडाउन होने के कारण जयपुर आ गया. इस पर पुलिस को सूचना लगते ही पुलिस ने आरोपी को जयपुर से दबोच लिया. आरोपी जयपुर में रहकर ई रिक्शा चला रहा था. बता दें कि आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है. करीब 24 से भी ज्यादा मामले पहले से ही दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने जिला स्तरीय टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश हरीश जैन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ये आरोपी नकबजनी के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहा था.

जयपुर से गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर

आरोपी के खिलाफ 8 स्थाई गिरफ्तारी वारंट निकले हुए थे, लेकिन आरोपी फरारी काट रहा था. जैसे ही पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नकबजनी के करीब 24 से ज्यादा मामले जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 26 मई को आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जैसे ही पुलिस को आरोपी के इलाके में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी है हिस्ट्रीशीटर

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में 10 फरवरी 2012 में आर्म्स एक्ट में चालान हुआ था. जिसमें आरोपी काफी समय से तारीख पेशी पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था. जिसके बाद न्यायालय की ओर से हरीश जैन का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन वो फरार चल रहा था. आरोपी पहले से ही कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गठित की टीम

बता दें कि डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली में मेघचंद मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपी के खिलाफ न्यायालय के स्थाई और गिरफ्तारी वारंट जारी होने और अपराधी के काफी समय से फरार होने के कारण पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए के नगद इनाम की घोषणा की. पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया.

पढ़ें- सरकारी English Medium और Model Schools में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी वरियता

जयपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

कुछ समय बाद पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी 2013 से ही अपने निवास और संभावित ठिकानों से फरार चल रहा है. फरारी के दौरान मुंबई में रहकर ट्रेनों में मूंगफली बेचने का काम करता था. जिसके बाद लॉकडाउन होने के कारण जयपुर आ गया. इस पर पुलिस को सूचना लगते ही पुलिस ने आरोपी को जयपुर से दबोच लिया. आरोपी जयपुर में रहकर ई रिक्शा चला रहा था. बता दें कि आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है. करीब 24 से भी ज्यादा मामले पहले से ही दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.