जयपुर. दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ 24 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की प्रिया पूनिया को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली है. इस दौरान प्रिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी.
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम भारत में टी-20 और वनडे मुकाबले खेलेगी. बता दें कि वनडे टीम की कमान मिताली राज को दी गई है तो वहीं टी-20 सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान होंगी.
यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में चूरू पुलिस, खाकी और खादी को भी नहीं बख्शा...
बता दें कि वनडे सीरीज के लिए प्रिया का सलेक्शन भारतीय टीम के लिए किया गया है. जहां 9,11 और 14 अक्टूबर को वडोदरा में भारतीय टीम मुकाबले खेलेगी. प्रिया इससे पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी है.