ETV Bharat / city

'कोई भूखा ना सोए' इसके लिए होने चाहिए सामूहिक प्रयास- परिवहन आयुक्त - Corona in jaipur

कोरोना महामारी ने प्रदेश में काफी तबाही मचाई है. इस महामारी के चपेट में आकर हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से लगातार कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने की अपील की जा रही है. सोमवार को जयपुर में परिवहन आयुक्त ने महामारी के इस दौर में युवाओं और समाजसेवियों को भी आगे आकर लोगों की मदद करने की अपील की.

Transport Commissioner appealed,  Corona in jaipur
परिवहन आयुक्त ने की अपील
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:24 AM IST

जयपुर. कोरोना काल में खुद को और दूसरों को बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं. इस क्रम में युवाओं और समाजसेवियों को भी आगे आने के लिए अपील की जा रही है. इसी के तहत सोमवार को परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से बात की.

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने मानसरोवर से संचालित हो रहें 'द आवाज कैम्पेन' की टीम का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौर में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए जन समुदाय को सामूहिक प्रयास करने चाहिए. इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हर संभव मदद करनी चाहिए. चाहे उन्हें भोजन और सूखा राशन उपलब्ध कराना हो या फिर उनके इलाज की व्यवस्था करनी हो, इसमें युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

पढ़ें- जयपुर : एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

इस दौरान सोनी ने टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा टीम की ओर से जरूरतमंदों को रोजाना भोजन उपलब्ध कराना ही इस समय सच्ची जनसेवा है. राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 पालना और स्वयं के स्वास्थ का भी ध्यान रखते हुए भोजन वितरित किया जाए.

इस दौरान महेंद्र सोनी ने इंस्टिट्यूट की कार्यशैली के बारे में जानकारी भी ली. उन्होंने टीम से बातचीत करते हुए कहा कि प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया हर जगह पर खबरों को प्रकाशित करने के लिए रिसर्च जरूर होती है, इसी से सभी की विश्वसनीयता भी बढ़ती है.

जयपुर. कोरोना काल में खुद को और दूसरों को बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं. इस क्रम में युवाओं और समाजसेवियों को भी आगे आने के लिए अपील की जा रही है. इसी के तहत सोमवार को परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से बात की.

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने मानसरोवर से संचालित हो रहें 'द आवाज कैम्पेन' की टीम का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौर में कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए जन समुदाय को सामूहिक प्रयास करने चाहिए. इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हर संभव मदद करनी चाहिए. चाहे उन्हें भोजन और सूखा राशन उपलब्ध कराना हो या फिर उनके इलाज की व्यवस्था करनी हो, इसमें युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

पढ़ें- जयपुर : एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

इस दौरान सोनी ने टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा टीम की ओर से जरूरतमंदों को रोजाना भोजन उपलब्ध कराना ही इस समय सच्ची जनसेवा है. राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 पालना और स्वयं के स्वास्थ का भी ध्यान रखते हुए भोजन वितरित किया जाए.

इस दौरान महेंद्र सोनी ने इंस्टिट्यूट की कार्यशैली के बारे में जानकारी भी ली. उन्होंने टीम से बातचीत करते हुए कहा कि प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया हर जगह पर खबरों को प्रकाशित करने के लिए रिसर्च जरूर होती है, इसी से सभी की विश्वसनीयता भी बढ़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.