जयपुर. राजधानी के जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस बैंड ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी. जहां बैंड की सुमधुर स्वर लहरियों से श्रोताओं और दर्शक अभिभूत हो उठे. वहीं इस मौके पर पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी शिरकत की.
कार्यक्रम में डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं प्रस्तुति में पुलिस बैंड ने 'ए मेरे वतन के लोगों', 'शेरे जवान', 'ए वतन तेरे लिए', 'गार्डन इंडिया' सरीखी धुने बैंड के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया. इस मौके पर राजस्थान पुलिस के सेंट्रल ब्रास बैंड, पाइप बैंड के साथ ही चौथी और पांचवी बटालियन आरएसी के संयुक्त ब्रास बैंड की ओर से बैंड डिस्प्ले भी किया गया.
पढ़ेंः CAA और NRC के समर्थन का अनूठा तरीका, दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं इस अवसर पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव, डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा के साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.