जयपुर. राजस्थान का पहला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा में स्थित गणगौरी बाजार अस्पताल में लगाया जाएगा. राजस्थान के पहले नए ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं.
गणगौरी बाजार अस्पताल राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी की विधानसभा में आता है. ऐसे में उन्होंने अस्पताल परिसर में प्लांट स्थल का निरीक्षण किया और प्लांट निर्माण से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश और सुझाव दिए. गणगौरी बाजार अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता होगी.
जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित अस्पताल में 1000 प्रति लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का काम तो अंतिम चरण पर चल ही रहा है, इसके साथ ही राजस्थान में एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम राज्य में पांच आक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी लगाएगी.
इन पांचों आक्सीजन जेनरेशन प्लांटों में प्रत्येक प्लांट की 450-450 लीटर प्रतिमिनट क्षमता होगी. यह प्लांट बाड़मेर के राजकीय मेडिकल काॅलेज, नागौर की कुचामनसिटी, झुन्झुनू के नवलगढ़, सीकर के अजीतगढ़ और चुरु के सुजानगढ़ में स्थापित किए जाएंगे.
पढ़ें- तीसरी लहर में महफूज रहेंगे बच्चे- रणदीप गुलेरिया
एबीवीपी का मिशन आरोग्य
छात्र संगठन एबीवीपी ने अब 'मिशन आरोग्य' शुरू किया है. जिसके तहत कार्यकर्ता कच्ची बस्तियों और कॉलोनियों में जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं और दवाई, मास्क व काढ़े का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान थर्मल थर्मामीटर से घर घर जाकर लोगों का तापमान नोट कर रहे हैं. वहीं, पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर भी जांचा जा रहा है. लोगों से पूछताछ कर आईएलआई के मरीजों की भी सूची बनाई जा रही है. ताकि चिकित्सा महकमे से संपर्क कर उन्हें उपचार मुहैया करवाया जा सके और घर पर ही दवा का इंतजाम किया जा सके. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि जयपुर महानगर के कार्यकर्ता यह अभियान चला रहे हैं.