ETV Bharat / city

Alvida ki Namaz in Jaipur: रमजान का आज आखिरी जुम्मा, दुआ के लिए उठे हजारों हाथ

जयपुर जौहरी बजार स्थित जामा मस्जिद में 2 सालों के (Muslims prayed in mosques on alvida ki namaz) बाद आज अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में रोजेदारों ने परवरदिगार के सामने हाथ फैला कर दुआएं मांगी.

Muslims prayed in mosques on alvida ki namaz
मजान का आज आखिरी जुम्मा
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 6:42 PM IST

जयपुर. राजधानी की जौहरी बाजार (Alvida ki Namaz in Jaipur) स्थित जामा मस्जिद में आज अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई. जुम्मे की अजान 12:35 पर हुई, उसके बाद खुतबा हुआ और फिर 1:30 बजे जुम्मे की नमाज मौलाना अमजद साहब ने अदा करवाई. इस दौरान हजारों की संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने जामा मस्जिद पहुंचे, आज अलविदा जुम्मे की नमाज के बाद देश में अमन चैन और शांति के लिए विशेष दुआ का आयोजन हुआ. हजारों रोजेदारों ने परवरदिगार के सामने हाथ फैला कर दुआएं मांगी.

रोजेदारों का कहना है कि इस महिने में अल्लाह इबादत करने वालों की दुआ सुनता है और जिस तरह रमजान में पूरे 1 महीने लोग परहेजगारी के साथ जिंदगी गुजारते हैं, वैसे ही लोगों को पूरे साल अल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर बुराई से बचते रहना चाहिए. मुस्लिम धर्म में रमजान के महिने का विशेष महत्व माना जाता है. इस महीने में 30 दिन रोजे रखकर रोजेदार अल्लाह की इबादत करते हैं. दिन की इबादत फजर की नमाज से शुरू होकर शाम को ईशा की नमाज तक चलती है. रमजान के आखिरी अशरे में 10 दिन रोजेदार रात भर जागकर इबादत करते हैं. साथ ही बहुत से रोजेदार मस्जिद में इस दौरान एतकाफ पर भी बैठते हैं.

पढ़ें: Ajmer Dargah Urs 2022 : जुम्मे की नमाज में खुदा के आगे झुके हजारों सिर, अकीदतमंदों ने मांगी खुशहाली की दुआ

2 साल बाद आज अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई: गौरतलब है कि लगभग 2 साल बाद (Alvida ki namaz celebrated in jaipur) आज अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई. 2 साल से देश भर में कोरोना के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद रहे इसी कारण ईद की नमाज भी मस्जिदों में पूरी तरह से अदा नहीं की गई. अब कोरोना आंकड़ों में आई कमी के चलते अब फिर से पहले की तरह अलविदा जुम्मे की नमाज पूरे शौक से अदा की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे और इस महामारी से निजात की दुआ मांगी.

जयपुर. राजधानी की जौहरी बाजार (Alvida ki Namaz in Jaipur) स्थित जामा मस्जिद में आज अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई. जुम्मे की अजान 12:35 पर हुई, उसके बाद खुतबा हुआ और फिर 1:30 बजे जुम्मे की नमाज मौलाना अमजद साहब ने अदा करवाई. इस दौरान हजारों की संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने जामा मस्जिद पहुंचे, आज अलविदा जुम्मे की नमाज के बाद देश में अमन चैन और शांति के लिए विशेष दुआ का आयोजन हुआ. हजारों रोजेदारों ने परवरदिगार के सामने हाथ फैला कर दुआएं मांगी.

रोजेदारों का कहना है कि इस महिने में अल्लाह इबादत करने वालों की दुआ सुनता है और जिस तरह रमजान में पूरे 1 महीने लोग परहेजगारी के साथ जिंदगी गुजारते हैं, वैसे ही लोगों को पूरे साल अल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर बुराई से बचते रहना चाहिए. मुस्लिम धर्म में रमजान के महिने का विशेष महत्व माना जाता है. इस महीने में 30 दिन रोजे रखकर रोजेदार अल्लाह की इबादत करते हैं. दिन की इबादत फजर की नमाज से शुरू होकर शाम को ईशा की नमाज तक चलती है. रमजान के आखिरी अशरे में 10 दिन रोजेदार रात भर जागकर इबादत करते हैं. साथ ही बहुत से रोजेदार मस्जिद में इस दौरान एतकाफ पर भी बैठते हैं.

पढ़ें: Ajmer Dargah Urs 2022 : जुम्मे की नमाज में खुदा के आगे झुके हजारों सिर, अकीदतमंदों ने मांगी खुशहाली की दुआ

2 साल बाद आज अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई: गौरतलब है कि लगभग 2 साल बाद (Alvida ki namaz celebrated in jaipur) आज अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई. 2 साल से देश भर में कोरोना के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद रहे इसी कारण ईद की नमाज भी मस्जिदों में पूरी तरह से अदा नहीं की गई. अब कोरोना आंकड़ों में आई कमी के चलते अब फिर से पहले की तरह अलविदा जुम्मे की नमाज पूरे शौक से अदा की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे और इस महामारी से निजात की दुआ मांगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.