जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच विधायक दल की बैठक जारी है. वहीं, करीब 100 से अधिक विधायक मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं. सीएम आवास पर पहुंचे प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
खाचरियावास ने कहा कि गहलोत के निर्देश पर राजस्थान में पूरे 5 साल सरकार चलेगी. जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से भी सचिन पायलट के पोस्टर उतार दिए गए, तो खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान में सबसे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. वो कांग्रेस के साथ हैं.
इस दौरान जब उनसे से पूछा गया कि क्या आपको भी पैसों का ऑफर दिया गया तो उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान का सपूत हूं, खाचरियावास को कोई ऑफर नहीं कर सकता. इसके साथ ही आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. इसको लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार अपने बल का उपयोग करके लगातार राजस्थान में सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. ऐसे में आज उन्होंने कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के घर पर इनकम टैक्स के जरिए छापेमारी की कार्रवाई की है.
पढे़ं- राजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 24,487 पर
उन्होंने कहा कि अब केवल प्रदेश के अंतर्गत ईडी और सीबीआई की कार्रवाई बची हुई है. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार अपने बल का गलत उपयोग करके राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदेश के सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ खड़े हुए हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रहेगी. खाचरियावास ने कहा कि जो कांग्रेस के कुछ विधायक दूसरी पार्टी में जाने की कोशिश कर रहे हैं, वो बिल्कुल गलत है. ऐसे में उनको अपनी पार्टी में ही रहना चाहिए, वरना जनता उनको आने वाले समय में सबक भी सिखा देगी.