जयपुर. राजस्थान में रातों रात बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक तरह से बसपा कांग्रेस की हो गई. इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को गैर-भरोसेमंद और धोखेबाज पार्टी करार दिया. जिस पर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा,की बसपा के 6 विधायकों ने मिलकर खुद अपने आप फैसला किया है. इसमें खुद विधायकों ने फैसला लेकर कांग्रेस में शामिल हुए है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी उनके पास नहीं गई बल्कि उनका खुद का ये फैसला था और उसका स्वागत सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है. साथ ही कहा, की विधायक खुद अपने मन से आगे आए थे जबकि कांग्रेस ने कोई प्रयास नहीं किए है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का किसे मिलेगा सियासी फायदा, किसे होगा नुकसान
दरअसल बहुजन समाजवादी पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, की ये उनके साथ धोखा है. जबकि ऐसा विश्वासघात दोबारा तब किया गया, जब बीएसपी यहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विरोधी पार्टियों और संगठनों से लड़ने के बजाय हर जगह उन पार्टियों को नुकसान पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग और समर्थन देती है.
बता दे, कि राजस्थान में बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका देते हुए उनके सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या 106 हो गई है.