जयपुर. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या राजस्थान दौरे पर हैं. भाजयुमो की ओर से आज करौली में न्याय यात्रा की घोषणा की गई है. इस न्याय यात्रा को लेकर करौली में प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने करौली जाने से पहले हिंडौन रोड पर ही रोक दिया है. इस मामले में राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि तेजस्वी सूर्या बड़ा नाम है लेकिन शायद वह राजस्थान के बारे में नहीं जानते. खाचरियावास ने कहा (Khachariyavas on karauli nyaya yatra) कि भाजपा पूरे देश में दंगा कराना चाहती है और अब करौली में शांति, अमन चैन और भाईचारा हो चुका है और कर्फ्यू खुल गया है तो भाजपा वहां न्याय यात्रा नहीं दंगा 'यात्रा यात्रा' निकालना चाहती है, ताकि फिर माहौल खराब हो जाए.
उन्होंने (Khachariyavas target BJP on karauli nyaya yatra) कहा कि अगर भाजपा को न्याय यात्रा निकालनी थी तो वह जयपुर में निकालती. करौली में अब शांति व्यवस्थान को क्यों अशांति में तब्दील करना चाहते हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दंगे करवाने में किसी को सफल नहीं होने देगी और कोई ऐसा प्रयास करेगा तो उसे उठाकर जेल में बंद कर देंगे चाहे वह भाजपा का नेता हो या कोई भी हो.
पढ़ें. Tejasvi Surya In Karauli: पुलिस ने बॉर्डर पर तेजस्वी सूर्या को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि राम नवमी के दिन भी प्रदेश में यही प्रयास किया गया था लेकिन कांग्रेस ने दंगा नहीं होने दिया. प्रताप सिंह ने कहा कि अब ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि धारा 144 लगाकर कांग्रेस ने नवरात्रि में शोभा यात्राएं रोकने का प्रयास किया, जबकि हम तो खुद ही राम के भरोसे चल रहे हैं, हम राम जी की यात्रा कैसे रोकेंगे. भगवान राम की कृपा से कोई दंगा नहीं हुआ. काग्रेस पार्टी पर राम की ही कृपा है.
माहौल बिगड़ने की जगह महंगाई पर बात करें तो इनाम दूंगा
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर और खाने-पीने की सभी चीजें महंगी हो गई हैं, लेकिन भाजपा का एक भी नेता महंगाई पर कुछ भी नहीं बोलता है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि महंगाई के मुद्दे को दबाने के लिए ही भाजपा दंगे करवाना चाह रही है और आज मैं घोषणा करता हूं कि अगर भाजपा का कोई भी मंत्री चाहे वह किसी भी राज्य का हो या केंद्रीय मंत्री हो या फिर भाजपा का कोई भी विधायक, सांसद या नेता हो अगर महंगाई के मुद्दे पर जनता का दर्द सामने रखेगा तो मैं उसे 501 रुपये का इनाम दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और राजस्थान के विधायकों से कहता हूं कि आप महंगाई को लेकर जनता का पक्ष रखो और 501 रुपये का इनाम मुझसे ले जाओ. उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे को दबाने के लिए ही देश में भाजपा माहौल बिगाड़ रही है.
पढ़ें. Karauli violence case: धरने पर बैठे किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 घंटे बाद छोड़ा
अलवर में कांग्रेसियों का महंगाई को फूटा गुस्सा
अलवर में कलेक्ट्रेट गेट पर कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है. केंद्र सरकार इसकी जिम्मेदार है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान ईस्टर्न कैनाल योजना से अलवर सहित राजस्थान के 13 जिलों को पानी सप्लाई करने की बात कही थी, लेकिन अब भाजपा बात से पलट रही है. मीडिया ने पीएम का पूरा भाषण रिकॉर्ड किया था जिसे जारी भी कर दिया गया है. कांग्रेसियों ने महंगाई और पानी की समस्या के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
अलवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है. प्रदेश में सतही पानी के इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में सरकार को पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. यमुना और ईस्टर्न कैनाल के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था की जानी चाहिए. भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. धरना-प्रदर्शन के दौरान अलवर के कांग्रेसी विधायक और नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
भारतपुर में जलसंकट को लेकर प्रदर्शन
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बुधवार को कांग्रेस की ओर से भरतपुर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार से मांग की गई कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए. धरना स्थल पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं संचालित हैं लेकिन इनमें से एक भी परियोजना राजस्थान की नहीं हैं.
राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 25 सांसद चुनकर केंद्र में भेजे लेकिन एक भी सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर यह मांग नहीं की कि पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए. डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जोधपुर निवासी गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के रूप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बावजूद इसके राजस्थान की एक भी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री शेखावत को इस्तीफा देकर जनता के बीच आना चाहिए.