जयपुर. राजस्थान में छह नगर निगम में किस के सिर पर जीत का सेहरा सजता है और किसके सिर पर हार का ठीकरा फूटता है, यह मंगलवार शाम तक पता चल जाएगा. बात कांग्रेस की करें तो नगर निगम जोधपुर जयपुर और कोटा के सभी छह नगर निगमों के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. इसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी जगह पर कांग्रेस अपना बोर्ड भी बनाएगी.
इन 6 नगर निगम में सीधे तौर पर जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कोटा से मंत्री शांति धारीवाल तो जयपुर से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया और मुख्य सचेतक महेश जोशी की साख दांव पर है. वहीं कई वार्डो के नतीजे तो सामने भी आ चुके हैं. जिसको लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का कहना है कि हम यह उम्मीद कर रहे हैं, कि ग्रेटर और हेरिटेज दोनों नगर निगम कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी. कांग्रेस पार्टी यहां पर हार नहीं सकती है, क्योंकि प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है.
पढ़ेंः टिकट वितरण में चूक हुई, निर्दलीय पार्षदों के संपर्क में है कांग्रेस : अमीन कागजी
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि जयपुर जोधपुर और कोटा में हम जीत की उम्मीद भी कर रहे हैं. वहीं, परिवहन मंत्री का कहना है कि ऊपर वाले का आशीर्वाद कांग्रेस को मिला है. ऐसे में कांग्रेस जीत की तरफ बढ़ रही है. खाचरियावास ने कहा कि जीत के बाद सभी लोगों को साथ लेकर चलना और सभी जगह पर विकास करना यही कांग्रेस की प्राथमिकता रहेगी. बता दें कि कई वार्डों के नतीजे आ चुके हैं और जिस वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं वहां के प्रत्याशी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर जाकर बधाई भी दे रहे हैं.
पढ़ेंः जयपुर नगर निगम: वार्ड 26 से जीते BJP प्रत्याशी दिनेश कांवट, पीएम मोदी का जताया आभार
ऐसे में मंगलवार सुबह से ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का तांता लगा हुआ है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जो कांग्रेस की विचारधारा के जीतकर आ रहे हैं उनको भी कांग्रेस अपने साथ लेकर चलेगी और कांग्रेस सभी जगह पर अपना बोर्ड भी बनाएगी.