जयपुर. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का शुभारंभ 5 अगस्त से शुरू हो जाएगा. ऐसे में मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास की ओर से 2 महीने का वेतन और 1 चांदी की ईंट भेंट दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि इस समय चारों तरफ एक ही गूंज है कि 'रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए'.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि रघुकुल की जो नीति है, राम के सिद्धांत है, राम की जो रीति-नीति और संकल्प है, हमे उनकी तरह चलना है. परिवहन मंत्री ने कहा कि जो भी भारत में रहता है, उन सब को एक बात समझ लेनी चाहिए कि जो भगवान राम का न्याय है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम राज्य की जो परिकल्पना हमने की है, वह अब तैयार हो रहा है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि हम जो आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, वह खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि कोई कह रहा था हम ऐसा कर देंगे, हम वैसा कर देंगे. हर धर्म जाति के बीच राम मंदिर को लेकर टकराव खड़ा हो गया था. लेकिन जब मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और सब लोगों ने मिलकर कहा हमें सुप्रीम कोर्ट के न्याय पर पूरा भरोसा है. उस समय हिंदू, मुस्लिम, सिख ,इसाई, कोई धर्म कोई जाति में ना ही कोई प्रतिस्पर्धा, ना ही कोई चुनौती और ना ही कोई भेदभाव देखा गया, सिर्फ प्यार और प्रेम से सभी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला माना. यही मर्यादा पुरुषोत्तम राम है.
राजीव गांधी ने खोले थे राम मंदिर के ताले
परिवहन मंत्री ने कहा कि राम मंदिर की पूजा तो तब शुरू हुई थी, जब राजीव गांधी ने भगवान राम के ताले खोले और पूजा शुरू करा दी. अब भगवान राम के मंदिर का शुभारंभ होने जा रहे है. पूरी दुनिया जगमग हो जाएगी दिवाली सा माहौल हो जाएगा. ऐसे में हम सबके मन में भी दीवाली होनी चाहिए. हमारे मन में भी जोश और उमंग होना चाहिए. क्योंकि मेरे राम का मंदिर बनने जा रहा है. परिवहन मंत्री ने कहा कि मैं मेरी 2 महीने की सैलरी और एक चांदी की ईंट लेकर मंदिर जाऊंगा. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने राम मंदिर के भवन निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी.