जयपुर. सेकंड इयर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूरी करने वाले विद्यार्थियों को आईसीएआई अपनी परफॉर्मेन्स और अंकों में सुधार करने का एक और मौका दे रहा है. ऐसे सीए स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन होम बेस्ड प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एसेसमेंट रजिस्ट्रेशन की घोषणा की है. यह प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एसेसमेंट 24-25 अप्रैल और 1 व 2 मई को होंगे.
ऐसे सीए स्टूडेंट्स जिन्होंने अपनी सेकंड ईयर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग अक्टूबर से दिसंबर 2019 के दौरान पूरी की है. उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) फाइनल अंक और परफॉर्मेंस में सुधार का आखरी मौका देगा. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए आईसीएआई ने कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए नवंबर के बाद दूसरी बार ऑनलाइन होम बेस्ड प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एसेसमेंट रजिस्ट्रेशन की घोषणा की है. ऐसे में अब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एसेसमेंट 24-25 अप्रैल और 1 व 2 मई को होंगे.
अमूमन यह ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को ऑफलाइन मोड पर करने की अनिवार्यता होती है. जिसमें उन्हें अलग-अलग इंडस्ट्रीज में प्रैक्टिकल एक्स्पोजर लेना होता है. जिन स्टूडेंट्स ने अपनी फर्स्ट और सेकंड इयर ट्रेनिंग 1 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2021 के दौरान पूरी की है. वे सभी स्टूडेंट्स अप्रैल से मई के दौरान होने वाले फाइनल टेस्ट के लिए पात्र होंगे. अगर किसी स्टूडेंट ने अपना फर्स्ट इयर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के दौरान पूरा किया है, जबकि सेकंड इयर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 के दौरान की है. वह भी दोनों लेवल के आगामी टेस्ट के लिए पात्र होंगे. वे अगले टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते समय खुद लेवल का चयन कर सकेंगे.
सबसे खास बात यह है कि ऐसे स्टूडेंट्स जो पहले ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दे चुके हैं. मगर परफॉर्मेंस सुधार करना चाहते हैं. वह भी आगामी टेस्ट में रिअपियर हो सकेंगे. इसके लिए उन्हें 200 रुपए फीस देनी होगी. इसका फायदा यह होगा कि जिस टेस्ट में उनके मार्क्स ज्यादा होंगे, उसे ही फाइनल मार्कशीट में जोड़ा जाएगा. इसी तरह जिन स्टूडेंट्स ने पहले टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, मगर किसी कारणवश टेस्ट नहीं दे पाए थे, वे भी अब टेस्ट दे सकेंगे.