जयपुर. गांधी जयंती पर खादी उत्पादों पर 50 फीसदी छूट देकर जबरदस्त वाहवाही लूटने वाली प्रदेश सरकार अब बाहरी प्रदेशों की खादी पर यह छूट नहीं दे रही जिसपर सियासत भी तेज हो गई है. मंगलवार को बापू नगर खादी भवन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इससे जुड़ा बयान सामने आया तो हाथों-हाथ विपक्ष में बैठी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा कर दिया.
मुख्यमंत्री की मानें तो यह छूट केवल राजस्थान के बुनकरों की ओर से बनाए गए खादी पर ही जारी रहेगी. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गहलोत सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं. उनके अनुसार खादी को प्रदेशों में बांटकर नहीं देखना चाहिए. उनके अनुसार खादी की भावना देश को एकता के सूत्र में बांधने और स्वदेशी उत्पाद को उपयोग करने की रही है. ऐसे में जरूरत खादी को प्रोत्साहन देने की है.
पढ़ें- दुष्कर्म मामले में मंत्री बीडी कल्ला के बयान पर बोले पूनिया- अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती सरकार
पूनिया ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह दोहरा चरित्र है कि एक तरफ तो गांधीजी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है और दूसरी तरफ स्वदेश और स्वावलंबन का नारा देने वाले गांधीजी की खादी को लेकर ही प्रदेश में सरकार अड़चन डाल रही है. पूनिया ने मांग की है कि बाहर से आने वाले खादी उत्पादों पर भी 50 फीसदी की छूट जारी रखना चाहिए.