ETV Bharat / city

Poonia on Udaipur Gang Rape Case : राजस्थान में अपराधी मस्त, जनता त्रस्त और मुख्यमंत्री वर्चुअल में व्यस्त... - Crime Uncontrolled in Rajasthan

उदयपुर जिले में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप के मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए (Poonia on Udaipur Gang Rape Case) कहा कि राजस्थान की कानून-व्यवस्था देश में सबसे ज्यादा खराब है. यहां बहन-बेटियां व आमजन कोई भी सुरक्षित नहीं है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश के हालात इस कदर हो चुके हैं कि अपराधी मस्त हैं, जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री वर्चुअल में व्यस्त हैं.

satish poonia
सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 8:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजप प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर तीखा हमला किया है. पूनिया ने शुक्रवार रात एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश में महिलाओं पर अपराध के मामले (Crime Uncontrolled in Rajasthan) दिनोंदिन बढ़ रहे हैं और आदिवासी व दलित महिलाओं के खिलाफ भी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि पिछले तीन वर्ष में 6 लाख 51 हजार से अधिक दर्ज हुए मुकदमों में महिलाओं पर अत्याचार के 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले हैं. बलात्कार के मामलों में 19.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिनमें आदिवासी महिलाओं पर (Dalit Atrocities in Rajasthan) अत्याचार के 5800 से अधिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में प्रदेश पहले स्थान पर और दलित एवं आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामलों में दूसरे स्थान पर है.

पढ़ें : Gang Rape in Udaipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इससे स्पष्ट है कि गृहमंत्री अशोक गहलोत जनघोषणा पत्र में जनसुरक्षा के किए वादे को निभाने में पूरी तरह विफल हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भाजपा लगातार मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री गंभीरता दिखाते हुए कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य करें या फिर प्रदेश को एक फुल टाइम गृहमंत्री मिलना चाहिए, जिससे बहन-बेटियों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चत हो सके.

उदयपुर की घटना गहलोत सरकार के माथे पर कलंक...

घटना को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना गूंगी-बहरी राज्य सरकार के माथे पर कलंक है. NCRB के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 15 अबलाओं की इज्जत लूटी जाती है और ना जाने कितनी अबलाएं ऐसी भी हैं जो दरिंदगी का शिकार होने के बावजूद इज्जत बचाने के खातिर सामने नहीं आती.

जयपुर. राजस्थान भाजप प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर तीखा हमला किया है. पूनिया ने शुक्रवार रात एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश में महिलाओं पर अपराध के मामले (Crime Uncontrolled in Rajasthan) दिनोंदिन बढ़ रहे हैं और आदिवासी व दलित महिलाओं के खिलाफ भी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि पिछले तीन वर्ष में 6 लाख 51 हजार से अधिक दर्ज हुए मुकदमों में महिलाओं पर अत्याचार के 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले हैं. बलात्कार के मामलों में 19.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिनमें आदिवासी महिलाओं पर (Dalit Atrocities in Rajasthan) अत्याचार के 5800 से अधिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में प्रदेश पहले स्थान पर और दलित एवं आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामलों में दूसरे स्थान पर है.

पढ़ें : Gang Rape in Udaipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इससे स्पष्ट है कि गृहमंत्री अशोक गहलोत जनघोषणा पत्र में जनसुरक्षा के किए वादे को निभाने में पूरी तरह विफल हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भाजपा लगातार मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री गंभीरता दिखाते हुए कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य करें या फिर प्रदेश को एक फुल टाइम गृहमंत्री मिलना चाहिए, जिससे बहन-बेटियों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चत हो सके.

उदयपुर की घटना गहलोत सरकार के माथे पर कलंक...

घटना को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना गूंगी-बहरी राज्य सरकार के माथे पर कलंक है. NCRB के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 15 अबलाओं की इज्जत लूटी जाती है और ना जाने कितनी अबलाएं ऐसी भी हैं जो दरिंदगी का शिकार होने के बावजूद इज्जत बचाने के खातिर सामने नहीं आती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.