जयपुर. राजस्थान भाजप प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर तीखा हमला किया है. पूनिया ने शुक्रवार रात एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश में महिलाओं पर अपराध के मामले (Crime Uncontrolled in Rajasthan) दिनोंदिन बढ़ रहे हैं और आदिवासी व दलित महिलाओं के खिलाफ भी अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि पिछले तीन वर्ष में 6 लाख 51 हजार से अधिक दर्ज हुए मुकदमों में महिलाओं पर अत्याचार के 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले हैं. बलात्कार के मामलों में 19.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिनमें आदिवासी महिलाओं पर (Dalit Atrocities in Rajasthan) अत्याचार के 5800 से अधिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में प्रदेश पहले स्थान पर और दलित एवं आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामलों में दूसरे स्थान पर है.
इससे स्पष्ट है कि गृहमंत्री अशोक गहलोत जनघोषणा पत्र में जनसुरक्षा के किए वादे को निभाने में पूरी तरह विफल हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भाजपा लगातार मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री गंभीरता दिखाते हुए कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य करें या फिर प्रदेश को एक फुल टाइम गृहमंत्री मिलना चाहिए, जिससे बहन-बेटियों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चत हो सके.
उदयपुर की घटना गहलोत सरकार के माथे पर कलंक...
घटना को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना गूंगी-बहरी राज्य सरकार के माथे पर कलंक है. NCRB के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 15 अबलाओं की इज्जत लूटी जाती है और ना जाने कितनी अबलाएं ऐसी भी हैं जो दरिंदगी का शिकार होने के बावजूद इज्जत बचाने के खातिर सामने नहीं आती.