ETV Bharat / city

जयपुर जिले के संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए 4367 पोलिंग पार्टियां रविवार को होंगी रवाना

प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 6 मई को होगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी. पोलिंग पार्टियां भवानी निकेतन और जामिया यूनिवर्सिटी से रवाना होगी.

author img

By

Published : May 4, 2019, 11:40 PM IST

पोलिंग पार्टियां रविवार को होंगी रवाना

जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा. जयपुर जिले में इस लोकतंत्र के महोत्सव के लिए रविवार को 4367 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. इसके लिए 3000 वाहन भी तैयार किए गए हैं. जयपुर जिले की 18 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा. पोलिंग पार्टियां भवानी निकेतन और जामिया यूनिवर्सिटी से रवाना होंगी. इसके लिए निर्वाचन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है.

पोलिंग पार्टियां रविवार को होंगी रवाना
कर्मचारियों के लिए सुबह 6:45 बजे का समय रिपोर्टिंग के लिए रखा गया है. अंतिम चरण का प्रशिक्षण देने के बाद पोलिंग पार्टियों को सुबह 9:00 बजे वाहनों से ईवीएम, वीवीपैट मशीन के साथ रवाना किया जाएगा. जामिया यूनिवर्सिटी से कोटपुतली, विराटनगर, बस्सी, शाहपुरा, जमवारामगढ़, आदर्श नगर, मालवीय नगर के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की जाएगी. भवानी निकेतन छात्र महाविद्यालय से चोमू, झोटवाड़ा, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर और भवानी निकेतन छात्रा महाविद्यालय से बगरू, चाकसू, फुलेरा, सांगानेर, किशनपोल, हवा महल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी.
सिंगल विंडो से कर्मचारी ले सकेंगे चुनावी सामग्री
इस बार चुनाव में कर्मचारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. निर्वाचन विभाग में पोलिंग पार्टियों की रवानगी में होने वाली अव्यवस्था को रोकने के लिए इस बार सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है. सिंगल विंडो सिस्टम में कार्मिकों को चुनावी सामग्री एक ही काउंटर पर उपलब्ध हो सकेगी. कर्मचारियों को भटकने की जरूरत नहीं होगी. पहले चुनावी सामग्री के लिए कर्मचारी को अलग अलग काउंटर पर भटकना पड़ता था.
कहां से कितनी पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी...
भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से चोमू के लिए 273, झोटवाड़ा के लिए 406, आमेर के लिए 332 सिविल लाइंस के लिए 257 और विद्याधर नगर के लिए 346 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. इसी तरह भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से बगरू के लिए 362, चाकसू के लिए 285, फुलेरा के लिए 311, सांगानेर के लिए 336, किशनपोल के लिए 218, हवामहल के लिए 257 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा. जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से कोटपुतली के लिए 275, विराटनगर के लिए 275 , बस्सी के लिए 303, शाहपुरा के लिए 262, जमवारामगढ़ के लिए 288, आदर्श नगर के लिए 261, मालवीय नगर के लिए 229 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा.
चुनाव में अधिग्रहण किए गए वाहन...

जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के लिए करीब 3 हजार वाहनों की व्यवस्था की है. 2270 बसों और मिनी बसों का अधिग्रहण किया गया है. इसी तरह 7 सीटर क्षमता की 1020 टैक्सी गाड़ियों और 73 ट्रकों का भी अधिग्रहण किया गया है. यह ट्रक ईवीएम को लाने और ले जाने में काम में ली जाएंगी.

जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा. जयपुर जिले में इस लोकतंत्र के महोत्सव के लिए रविवार को 4367 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. इसके लिए 3000 वाहन भी तैयार किए गए हैं. जयपुर जिले की 18 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा. पोलिंग पार्टियां भवानी निकेतन और जामिया यूनिवर्सिटी से रवाना होंगी. इसके लिए निर्वाचन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है.

पोलिंग पार्टियां रविवार को होंगी रवाना
कर्मचारियों के लिए सुबह 6:45 बजे का समय रिपोर्टिंग के लिए रखा गया है. अंतिम चरण का प्रशिक्षण देने के बाद पोलिंग पार्टियों को सुबह 9:00 बजे वाहनों से ईवीएम, वीवीपैट मशीन के साथ रवाना किया जाएगा. जामिया यूनिवर्सिटी से कोटपुतली, विराटनगर, बस्सी, शाहपुरा, जमवारामगढ़, आदर्श नगर, मालवीय नगर के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की जाएगी. भवानी निकेतन छात्र महाविद्यालय से चोमू, झोटवाड़ा, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर और भवानी निकेतन छात्रा महाविद्यालय से बगरू, चाकसू, फुलेरा, सांगानेर, किशनपोल, हवा महल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी.
सिंगल विंडो से कर्मचारी ले सकेंगे चुनावी सामग्री
इस बार चुनाव में कर्मचारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. निर्वाचन विभाग में पोलिंग पार्टियों की रवानगी में होने वाली अव्यवस्था को रोकने के लिए इस बार सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है. सिंगल विंडो सिस्टम में कार्मिकों को चुनावी सामग्री एक ही काउंटर पर उपलब्ध हो सकेगी. कर्मचारियों को भटकने की जरूरत नहीं होगी. पहले चुनावी सामग्री के लिए कर्मचारी को अलग अलग काउंटर पर भटकना पड़ता था.
कहां से कितनी पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी...
भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से चोमू के लिए 273, झोटवाड़ा के लिए 406, आमेर के लिए 332 सिविल लाइंस के लिए 257 और विद्याधर नगर के लिए 346 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. इसी तरह भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से बगरू के लिए 362, चाकसू के लिए 285, फुलेरा के लिए 311, सांगानेर के लिए 336, किशनपोल के लिए 218, हवामहल के लिए 257 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा. जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से कोटपुतली के लिए 275, विराटनगर के लिए 275 , बस्सी के लिए 303, शाहपुरा के लिए 262, जमवारामगढ़ के लिए 288, आदर्श नगर के लिए 261, मालवीय नगर के लिए 229 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा.
चुनाव में अधिग्रहण किए गए वाहन...

जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव के लिए करीब 3 हजार वाहनों की व्यवस्था की है. 2270 बसों और मिनी बसों का अधिग्रहण किया गया है. इसी तरह 7 सीटर क्षमता की 1020 टैक्सी गाड़ियों और 73 ट्रकों का भी अधिग्रहण किया गया है. यह ट्रक ईवीएम को लाने और ले जाने में काम में ली जाएंगी.

Intro:जयपुर। प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 6 मई को होगा और जयपुर जिले में इस लोकतंत्र के महाउत्सव के लिए रविवार को 4367 पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। इसके लिए 3000 वाहन भी तैयार किए गए हैं। जयपुर जिले की 18 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां भवानी निकेतन और जामिया यूनिवर्स यूनिवर्सिटी से रवाना होगी इसके लिए निर्वाचन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है।
कर्मचारियों के लिए सुबह 6:45 बजे का समय रिपोर्टिंग के लिए रखा गया है अंतिम चरण का प्रशिक्षण देने के बाद पोलिंग पार्टियों को सुबह 9:00 बजे वाहनों से ईवीएम वीवीपट मशीन के साथ रवाना किया जाएगा। जामिया यूनिवर्सिटी से कोटपुतली विराटनगर बस्सी शाहपुरा जमवारामगढ़ आदर्श नगर मालवीय नगर के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की जाएगी ।भवानी निकेतन छात्र महाविद्यालय से चोमू, झोटवाड़ा, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर और भवानी निकेतन छात्रा महाविद्यालय से बगरू, चाकसू, फुलेरा, सांगानेर, किशनपोल, हवा महल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी।


Body:सिंगल विंडो से कर्मचारी ले सकेंगे चुनावी सामग्री
इस बार चुनाव में कर्मचारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। निर्वाचन विभाग में पोलिंग पार्टियों की रवानगी में होने वाली अव्यवस्था को रोकने के लिए इस बार सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है। सिंगल विंडो सिस्टम में कार्मिकों को चुनावी सामग्री एक ही काउंटर पर उपलब्ध हो सकेगी कर्मचारियों को भटकने की जरूरत नहीं होगी। पहले चुनावी सामग्री के लिए कर्मचारी को अलग अलग काउंटर पर भटकना पड़ता था।

कहां से कितनी पोलिंग पार्टियां रवाना होगी-
भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से चोमू के लिए 273, झोटवाड़ा के लिए 406, आमेर के लिए 332 सिविल लाइंस के लिए 257 और विद्याधर नगर के लिए 346 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।




Conclusion:इसी तरह भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से बगरू के लिए 362, चाकसू के लिए 285, फुलेरा के लिए 311, सांगानेर के लिए 336, किशनपोल के लिए 218, हवामहल के लिए 257 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से कोटपुतली के लिए 275, विराटनगर के लिए 275 , बस्सी के लिए 303, शाहपुरा के लिए 262, जमा रामगढ़ के लिए 288, आदर्श नगर के लिए 261, मालवीय नगर के लिए 229 पोलिंग पार्टी को रवाना किया जाएगा।

चुनाव में अधिग्रहण किए गए वाहन-
जयपुर जिला निर्वाचन विभाग नेम लोकसभा चुनाव के लिए करीब 3 हजार वाहनों की व्यवस्था की है। 2270 बसों और मिनी बसों का अधिग्रहण किया गया है। इसी तरह 7 सीटर क्षमता की 1020 टैक्सी गाड़ियों और 73 ट्रकों का भी अधिग्रहण किया गया है। यह ट्रक ईवीएम को लाने और ले जाने में काम में ली जाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.