ETV Bharat / city

कोरोना पर सियासी टकरार: भाजपा ने साधा निशाना, कहा- CM गहलोत बाड़ेबंदी तो कर सकते हैं लेकिन निशुल्क वैक्सीनेशन नहीं दे सकते - Jaipur News

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन निशुल्क लग पाएगी या नहीं इस पर सियासी रार तेज हो गया है. भाजपा ने मामले में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को राजधर्म की याद दिलाते हुए अन्य प्रदेशों की तर्ज पर राजस्थान में भी निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा करने की मांग की है.

politics on free covid 19 vaccination for all adults, Rajasthan BJP
भाजपा ने साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 5:34 PM IST

जयपुर. देश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन राजस्थान में यह वैक्सीन लोगों को निशुल्क लग पाएगी या नहीं इस पर सियासी रार तेज हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार से वैक्सीन निशुल्क लगाए जाने की मांग कर गेंद मोदी सरकार के पाले में डाल चुके हैं. वहीं, अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री को राजधर्म की याद दिलाते हुए अन्य प्रदेशों की तर्ज पर राजस्थान में भी निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा करने की मांग की है.

सतीश पूनिया ने की गहलोत सरकार से मांग

पढ़ें- कोरोना पर सियासी टकरार: राजेंद्र राठौड़ ने कहा- स्वास्थ्य राज्य का विषय, गहलोत सरकार करे निशुल्क वैक्सीनेशन का एलान

गहलोत सरकार करे निशुल्क वैक्सीनेशन का एलान: पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना की पहली लहर में भी लड़ाई लड़ी और जीती. दूसरी लहर में भी हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया और आज 12 करोड़ से अधिक लोगों को यह वैक्सीन लग चुका है.

पढ़ें- युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत शुरू, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से की ये मांग

उन्होंने कहा कि लोगों की मांग थी कि 18 वर्ष से अधिक के लोगों को भी यह वैक्सीन जल्दी लगे जिस पर मोदी सरकार ने 1 मई से इसे लगाए जाने की घोषणा की है ताकि युवा वर्ग भी संक्रमण से बचें. ऐसे में अब राजस्थान सरकार को चाहिए कि उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार सहित अन्य सरकारों की तर्ज पर राजस्थान में भी युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की व्यवस्था अपने स्तर पर करें. पूनिया ने मुख्यमंत्री से बिना किसी सियासी बयानबाजी के इस वैक्सीनेशन के काम को 1 मई से सुचारू रूप से शुरू करने की अपील भी की.

अरुण चतुर्वेदी ने की गहलोत सरकार से मांग

सीएम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर सकते हैं, लेकिन...

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन प्रदेश सरकार के स्तर पर लगाए जाने की मांग की है. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सीएम गहलोत मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और असम के विधायक प्रत्याशियों की राजस्थान में बाड़ेबंदी की व्यवस्था कर सकते हैं, लेकिन प्रदेश के ही युवा वर्ग को कोरोना से बचाने के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन के मामले में वे हाथ खड़े कर रहे हैं, जो सही नहीं है.

पढ़ें- सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव

चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी है और उनका ये राज धर्म है कि वे प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करें. साथ ही उन्हें इस महामारी से बचाने के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी व्यवस्था करें.

जयपुर. देश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन राजस्थान में यह वैक्सीन लोगों को निशुल्क लग पाएगी या नहीं इस पर सियासी रार तेज हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार से वैक्सीन निशुल्क लगाए जाने की मांग कर गेंद मोदी सरकार के पाले में डाल चुके हैं. वहीं, अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बयान जारी कर मुख्यमंत्री को राजधर्म की याद दिलाते हुए अन्य प्रदेशों की तर्ज पर राजस्थान में भी निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा करने की मांग की है.

सतीश पूनिया ने की गहलोत सरकार से मांग

पढ़ें- कोरोना पर सियासी टकरार: राजेंद्र राठौड़ ने कहा- स्वास्थ्य राज्य का विषय, गहलोत सरकार करे निशुल्क वैक्सीनेशन का एलान

गहलोत सरकार करे निशुल्क वैक्सीनेशन का एलान: पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना की पहली लहर में भी लड़ाई लड़ी और जीती. दूसरी लहर में भी हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया और आज 12 करोड़ से अधिक लोगों को यह वैक्सीन लग चुका है.

पढ़ें- युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत शुरू, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से की ये मांग

उन्होंने कहा कि लोगों की मांग थी कि 18 वर्ष से अधिक के लोगों को भी यह वैक्सीन जल्दी लगे जिस पर मोदी सरकार ने 1 मई से इसे लगाए जाने की घोषणा की है ताकि युवा वर्ग भी संक्रमण से बचें. ऐसे में अब राजस्थान सरकार को चाहिए कि उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार सहित अन्य सरकारों की तर्ज पर राजस्थान में भी युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की व्यवस्था अपने स्तर पर करें. पूनिया ने मुख्यमंत्री से बिना किसी सियासी बयानबाजी के इस वैक्सीनेशन के काम को 1 मई से सुचारू रूप से शुरू करने की अपील भी की.

अरुण चतुर्वेदी ने की गहलोत सरकार से मांग

सीएम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर सकते हैं, लेकिन...

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन प्रदेश सरकार के स्तर पर लगाए जाने की मांग की है. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सीएम गहलोत मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और असम के विधायक प्रत्याशियों की राजस्थान में बाड़ेबंदी की व्यवस्था कर सकते हैं, लेकिन प्रदेश के ही युवा वर्ग को कोरोना से बचाने के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन के मामले में वे हाथ खड़े कर रहे हैं, जो सही नहीं है.

पढ़ें- सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव

चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी है और उनका ये राज धर्म है कि वे प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करें. साथ ही उन्हें इस महामारी से बचाने के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.