जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच इस पर सियासत भी तेज होती जा रही है. जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन सप्लाई अवरुद्ध होने पर डेढ़ घंटे में 6 मरीजों की मौत मामले में अब भाजपा ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के साथ ही मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की भी मांग की है.
बता दें कि जयपुर आरयूएचएस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों की मौत का मामला सामने आया था. इस पर मरीजों के परिजनों ने अस्पताल पर प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. मरीजों के परिजनों ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि अस्पताल में ठीक तरीके से इलाज नहीं किया जा रहा है. मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते ही हुई है. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.
यह भी पढ़ें- RUHS अस्पताल में मौत का मामला : दावे कुछ और हकीकत कुछ और...सुनिये परिजनों ने क्या कहा
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा और प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने इस मामले राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले से यह बात कहती आई है कि राज्य सरकार कोरोना से जुड़े प्रबंधन में पूरी तरह फेल है और इसकी बानगी राजधानी जयपुर के ही आरयूएचएस अस्पताल में देखने को मिल गई है. शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार भले ही कोरोना इंतजामों के मामले में खुद की पीठ थपथपाते हो, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है. इस अस्पताल में 6 मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हुई है. शर्मा ने कहा सरकार को चाहिए कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएं और मृतक के आश्रित को उचित आर्थिक मुआवजा भी दें.
यह भी पढ़ें- जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, 3 की मौत...19 झुलसे
वहीं भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बागड़ी ने कहा कि बीजेपी पूर्व में भी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के उपचार में इंतजाम ई के मामले उठाती आई है, लेकिन सरकार की नाक के नीचे आरयूएचएस अस्पताल में ही ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से मरीजों की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में संज्ञान लेते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करवाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.