ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सजे मंच से जमकर हुई राजनीतिक बयानबाजी - गणतंत्र दिवस न्यूज

गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी चौपड़ पर परंपरा निभाई गई. लेकिन गणतंत्र दिवस समारोह के मंच से भी सत्तापक्ष और विपक्ष ने जमकर राजनीतिक बयानबाजी की. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए देश के गलत दिशा में जाने की बात कही,तो वहीं नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने इस पर पलटवार किया.

Republic Day Celebrations, जयपुर न्यूज
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सजे मंच से जमकर हुई राजनीतिक बयानबाजी
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 4:43 PM IST

जयपुर. राजधानी की बड़ी चौपड़ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जमकर शब्द बाण चले. पक्ष-विपक्ष के दिग्गजों ने संविधान के नाम पर एक दूसरे को कटघरे में खड़ा किया. जहां कांग्रेस के मंच से सीएम अशोक गहलोत ने देश के गलत दिशा में जाने की बात कही. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि देश के गणतंत्र को 7 दशक बीत चुके हैं. लेकिन आज जिस तरह के फैसले कई दल और सरकार ले रही है, उससे संविधान की भावना को ठेस पहुंच रही है. देश में लोगों को जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए, तोड़ने की नहीं.

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सजे मंच से जमकर हुई राजनीतिक बयानबाजी

दक्षिण मुखी मंच पर केंद्र सरकार के फैसलों की सरहाना के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और पायलट के बयान पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि देश में धारा 370 का जहर घुला हुआ था, वो दूर हुआ. पहली बार राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ और दूसरे देश से आए विस्थापितों को देश का नागरिक बन जीवन यापन करने का अवसर दिया. स्वच्छ और सशक्त भारत का निर्माण किया गया. दुनिया में भारत की पहचान बनाई. ऐसे समय को यदि गलत दिशा बताई जा रही है तो वह गलत है. उन्होंने कहा कि वोटों के कारण गलत दिशा में तो कांग्रेस ले जा रही है.

पढ़ें- बाड़मेर में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रहे मुख्य अतिथि

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश के लोकतंत्र ने लगभग 50 साल तक शासन करने का मौका दिया, लेकिन इन 50 सालों में या तो किसी वंश ने शासन किया या लूट और झूठ का खेल हुआ, जो बेनकाब हुआ. जबकि समस्याओं का समाधान पीएम मोदी ने किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जो काम राजस्थान के सदन में किया वो दिखावा और पाखंड था. केवल वोट बैंक की राजनीति की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह बैकफुट पर है, क्योंकि लोगों ने थू थू करना शुरू कर दिया है.

जयपुर. राजधानी की बड़ी चौपड़ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जमकर शब्द बाण चले. पक्ष-विपक्ष के दिग्गजों ने संविधान के नाम पर एक दूसरे को कटघरे में खड़ा किया. जहां कांग्रेस के मंच से सीएम अशोक गहलोत ने देश के गलत दिशा में जाने की बात कही. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि देश के गणतंत्र को 7 दशक बीत चुके हैं. लेकिन आज जिस तरह के फैसले कई दल और सरकार ले रही है, उससे संविधान की भावना को ठेस पहुंच रही है. देश में लोगों को जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए, तोड़ने की नहीं.

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सजे मंच से जमकर हुई राजनीतिक बयानबाजी

दक्षिण मुखी मंच पर केंद्र सरकार के फैसलों की सरहाना के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और पायलट के बयान पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि देश में धारा 370 का जहर घुला हुआ था, वो दूर हुआ. पहली बार राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ और दूसरे देश से आए विस्थापितों को देश का नागरिक बन जीवन यापन करने का अवसर दिया. स्वच्छ और सशक्त भारत का निर्माण किया गया. दुनिया में भारत की पहचान बनाई. ऐसे समय को यदि गलत दिशा बताई जा रही है तो वह गलत है. उन्होंने कहा कि वोटों के कारण गलत दिशा में तो कांग्रेस ले जा रही है.

पढ़ें- बाड़मेर में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रहे मुख्य अतिथि

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश के लोकतंत्र ने लगभग 50 साल तक शासन करने का मौका दिया, लेकिन इन 50 सालों में या तो किसी वंश ने शासन किया या लूट और झूठ का खेल हुआ, जो बेनकाब हुआ. जबकि समस्याओं का समाधान पीएम मोदी ने किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जो काम राजस्थान के सदन में किया वो दिखावा और पाखंड था. केवल वोट बैंक की राजनीति की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह बैकफुट पर है, क्योंकि लोगों ने थू थू करना शुरू कर दिया है.

Intro:जयपुर - गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी चौपड़ पर परंपरा निभाई गई। लेकिन गणतंत्र दिवस समारोह के मंच से भी सत्तापक्ष और विपक्ष ने जमकर राजनीतिक बयानबाजी हुई। जहाँ सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए देश के गलत दिशा में जाने की बात कही। तो नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने इस पर पलटवार किया। जबकि बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नागरिकता संशोधन कानून पर एक दूसरे के दल को घेरते दिखे।


Body:राजधानी की बड़ी चौपड़ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह में के दौरान जमकर शब्द बाण चले। पक्ष विपक्ष के दिग्गजों ने संविधान के नाम पर एक दूसरे को कटघरे में खड़ा किया। जहां कांग्रेस के मंच से सीएम अशोक गहलोत ने देश के गलत दिशा में जाने की बात कही। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि देश के गणतंत्र को 7 दशक बीत चुके हैं। लेकिन आज जिस तरह के फैसले कई दल और सरकार ले रही है। उससे संविधान की भावना को ठेस पहुंच रही है। देश में लोगों को जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए, तोड़ने की नहीं।
बाईट - सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस

उधर, दक्षिण मुखी मंच पर केंद्र सरकार के फैसलों की सरहाना के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और पायलट के बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि देश में धारा 370 का जहर घुला हुआ था, वो दूर हुआ। पहली बार राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ। और दूसरे देश से आए विस्थापितों को देश का नागरिक बन जीवन यापन करने का अवसर दिया। स्वच्छ और सशक्त भारत का निर्माण किया। दुनिया में भारत की पहचान बनाई। ऐसे समय को यदि गलत दिशा बताई जा रही है तो वह गलत है। उन्होंने कहा कि वोटों के कारण गलत दिशा में तो कांग्रेस ले जा रही है।
बाईट - गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश के लोकतंत्र ने लगभग 50 साल तक शासन करने का मौका दिया ।लेकिन इन 50 सालों में या तो किसी वंश ने शासन किया या लूट और झूठ का खेल हुआ। जो बेनकाब हुआ। जबकि समस्याओं का समाधान पीएम मोदी ने किया। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जो काम राजस्थान के सदन में किया वो दिखावा और पाखंड था। और केवल वोट बैंक की राजनीति की गई है। लेकिन कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह बैकफुट पर है, क्योंकि लोगों ने थू थू करना शुरू कर दिया है।
बाईट - सतीश पूनिया प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी


Conclusion:बहरहाल, कार्यक्रम भले ही गणतंत्र दिवस का था। लेकिन मंच से हुई बयान बाजी से ये राष्ट्रीय पर्व का समारोह कम राजनीतिक जनसभा ज्यादा मालूम हो रही थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.