जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार का 3 साल से भी ज्यादा का समय गुजर चुका है. गहलोत सरकार ने अब राजनीतिक नियुक्तियां देनी शुरू भी कर दी है, लेकिन अब नई शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शुरू हो गई है कि दी जा रही नियुक्तियों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जगह (Political Appointments for Rajasthan Congress Workers) आईएएस-आईपीएस जैसे रिटायर हो चुके ब्यूरोक्रेट्स को ज्यादा मौका दिया जा रहा है. अब मंत्री हों या विधायक, इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज करवाना शुरू कर चुके हैं.
गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने ही यह बात रख दी कि रिटायर होने के बाद आईएएस-आईपीएस पर मेहरबानी कर उन्हें टिकट और पद देने कि परंपरा बंद होनी चाहिए. इसी कड़ी में मंगलवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने भी अपनी बात रखते हुए (Prashant Bairwa Demand From Gehlot Government) कहा कि चाहे गोविंद मेघवाल हों या कांग्रेस का कोई अन्य नेता, हर कोई यह चाहता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां देने और टिकट देने में प्राथमिकता रिटायर्ड ब्यूरोक्रेसी के ऊपर मिलनी चाहिए.
प्रशांत बैरवा ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता हो वो पार्टी के साथ क्यों जुड़ेगा, उसे पार्टी से उम्मीद होती है. वह पार्टी के लिए काम करता है. ऐसे में प्राथमिकता कार्यकर्ता को देनी चाहिए. बैरवा ने कहा कि आईएएस, आरएएस रिटायर होते हैं और पार्टी में आते हैं तो उसमें किसी को आपत्ति नहीं, लेकिन वह पहले मेहनत कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें. उसके बाद ही उसे कोई मौका मिलना चाहिए और पहले मौका कांग्रेस के लिए कांग्रेस का झंडा उठाने वाले और कांग्रेस के लिए दरी बिछाने वाले कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए, जो गांव-शहर में भाग रहा है और कांग्रेस को जिताने के लिए मेहनत कर रहा है.
पढ़ें : Rajasthan Political Appointments : अपनों पर अनुकंपा, लेकिन पायलट कैंप के ये विधायक अब भी खाली हाथ...
अब तक 10 रिटायर्ड IAS और 5 रिटायर्ड IPS को मिल चुकी है राजनीतिक नियुक्तियां...
राजस्थान में अब तक जो राजनीतिक नियुक्तियां हुई हैं, उनमें 10 रिटायर्ड आईएएस और 5 रिटायर्ड आईपीएस को राजनीतिक नियुक्तियां मिली है. यहां जानिए पूरा लेखा-जोखा...
रिटायर्ड IAS :
1. बीएन. शर्मा - चेयरमैन, विद्युत विनियामक आयोग
2. डीबी गुप्ता - पहले मुख्यमंत्री सलाहकार फिर मुख्य सूचना आयुक्त
3. एनसी गोयल - चेयरमैन, रेरा
4. गोविंद शर्मा - मुख्यमंत्री सलाहकार
5. राम लुभाया - चेयरमैन, जवाबदेही कानून कमेटी
6. अरविंद मायाराम - उपाध्यक्ष, सीएम आर्थिक सलाहकार परिषद
7. जीएस संधू - चेयरमैन, प्रशासन शहरों के संग अभियान स्टेरिंग कमेटी
8. जगरूप सिंह - सदस्य, सिविल सेवा अपील अधिकरण
9. मातादीन शर्मा - सदस्य, सिविल सेवा अपील अधिकरण
10. निरंजन आर्य - मुख्यमंत्री सलाहकार
![Political Appointments in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14538744_middle.jpg)
रिटायर्ड IPS :
1. भूपेंद्र सिंह यादव - चेयरमैन, राजस्थान लोक सेवा आयोग जो अब रिटायर हो गए हैं
2. संजय श्रोत्रिय - चेयरमैन, आरपीएससी
3. हरिप्रसाद शर्मा - चेयरमैन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड
4. आलोक त्रिपाठी - वीसी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय
5. मदन गोपाल मेघवाल - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ)
इससे पहले कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा में भी दे चुकी है रिटायर्ड अधिकारियों को टिकट :
1.हरीश मीणा - विधायक, देवली उनियारा रिटायर्ड (आईपीएस), डीजी राजस्थान
2. जेपी चंदेलिया - विधायक, पूर्व आईएएस
3. रूपाराम मेघवाल - विधायक, रिटायर्ड इंजीनियर
सांसद का टिकट पाने वाले अधिकारी :
1. अभिजीत जाटव - पूर्व अधिकारी, भरतपुर सांसद का टिकट मिला
5. नमोनारायण मीना - पूर्व आईपीएस, केंद्रीय मंत्री रहे और इस बार भी टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी रहे