ETV Bharat / city

बेटियों को निशुल्क शिक्षा से जोड़ने में जुटी जयपुर पुलिस, 'शिक्षित बेटी उन्नत राष्ट्र' मिशन का शुभारंभ - शिक्षित बेटी उन्नत राष्ट्र मिशन

जयपुर में नॉर्थ जिला पुलिस की ओर से बेटियों की शिक्षा को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की है. यहां बेटियों को पढ़ाने के लिए उन्हें निशुल्क शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. किन्हीं कारणों से पढ़ाई छोड़ चुकी बेटियों को फिर से स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए 'शिक्षित बेटी उन्नत राष्ट्र' मिशन का शुभारंभ किया गया है.

rajasthan news, jaipur news
शिक्षा से वंचित बेटियों को स्टेट ओपन स्कूल से दाखिला दिला रहे पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:44 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस ने बेटियों की शिक्षा को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के नेतृत्व में पुलिस थाने बेटियों को निशुल्क शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. नार्थ जिला पुलिस के थाने आगे बढ़कर स्टेट ओपन स्कूल से बेटियों को दाखिला दिला रहे हैं. किन्हीं कारणों से पढ़ाई छोड़ चुकी बेटियों को फिर से स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए "शिक्षित बेटी उन्नत राष्ट्र" मिशन का शुभारंभ किया गया है.

बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने कहा कि बेटियों को भी विकसित भारत के लिए सक्षम मानव संसाधन के रूप में आगे अवसर प्रदान कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. किसी समाज के उन्नत और खुशहाल होने में शिक्षित और सक्षम बेटी का बड़ा योगदान होता है. आमतौर पर बेटियों के साथ पोषण से लेकर शिक्षण और जीवन के सभी स्तरों पर भेदभाव अक्सर समाज में नजर आता है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा आत्मसम्मान को बढ़ाने का सबसे बड़ा जरिया है. शास्त्री नगर थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बेटियों की शिक्षा से जुड़े मिशन के लिए यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया. थाना इलाके के कार्यक्रम में शिरकत करने आए सभी लोगों को बेटी शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया. मिसाइल मैन्स वीजन फाउंडेशन के संयोजक युसूफ खान ने स्टेट ओपन स्कूल में दाखिला लेने वाली बेटियों को फाउंडेशन की ओर से अध्ययन सामग्री निशुल्क मुहैया करवाने के लिए कहा.

पढ़ें- अनलॉक में बढ़ने लगा प्रदूषण, आज सर्वाधिक प्रदूषण जैसलमेर में

बता दें कि नार्थ जिला पुलिस की बेटियों की उज्जवल भविष्य को समर्पित यह पहल पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में एक अनूठी और सराहनीय पहल है. नॉर्थ जिला पुलिस के सभी थाने बेटियों को पढ़ाने में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने सभी थाना क्षेत्रों के लोगों से राष्ट्र निर्माण के संकल्प "बेटियों को शिक्षा से जोड़े" में सक्रियता और लगन से जुड़ने की अपील की है.

इसी तरह राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाने में शिक्षा सेतु योजना के तहत ड्रॉपआउट बालिकाओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के राष्ट्र निर्माण के अद्भुत मिशन का शुभारंभ किया गया. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में एसीपी माणक चौक ने बालिकाओं के ऑफलाइन फॉर्म भरवा कर इस मिशन का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में एसीपी ने कहा कि नार्थ जिले का हर थाना बेटियों को गोद लेकर स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से कक्षा 10 और 12 में दाखिले के लिए प्रेरित करें. राष्ट्र निर्माण में बेटियां भी कामयाब मानव संसाधन के रूप में समाज में अपना योगदान हर स्तर पर देने के लिए सक्षम बने. डीसीपी नॉर्थ के विजन "शिक्षित बेटी प्रगतिशील राष्ट्र" का मुख्य फोकस शिक्षा से वंचित बालिकाओं को बीट स्तर तक कांस्टेबल को जिम्मेदारी देकर ज्यादा से ज्यादा आवेदन के लिए प्रेरित करें.

पढ़ें- RAF ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की साइकिल रैली का किया भव्य स्वागत

इस मौके पर सुभाष चौक थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की ड्रॉपआउट बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए मिशन में पुलिस पीछे नहीं रहेगी. कोरोना के भीषण दौर में बालिका शिक्षा उत्थान को समर्पित यह योजना गरीब तबके की बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने में मददगार साबित होगी. इस दौरान करीब 100 बालिकाओं ने आवेदन किया.

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस ने बेटियों की शिक्षा को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के नेतृत्व में पुलिस थाने बेटियों को निशुल्क शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे हैं. नार्थ जिला पुलिस के थाने आगे बढ़कर स्टेट ओपन स्कूल से बेटियों को दाखिला दिला रहे हैं. किन्हीं कारणों से पढ़ाई छोड़ चुकी बेटियों को फिर से स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए "शिक्षित बेटी उन्नत राष्ट्र" मिशन का शुभारंभ किया गया है.

बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने कहा कि बेटियों को भी विकसित भारत के लिए सक्षम मानव संसाधन के रूप में आगे अवसर प्रदान कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. किसी समाज के उन्नत और खुशहाल होने में शिक्षित और सक्षम बेटी का बड़ा योगदान होता है. आमतौर पर बेटियों के साथ पोषण से लेकर शिक्षण और जीवन के सभी स्तरों पर भेदभाव अक्सर समाज में नजर आता है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा आत्मसम्मान को बढ़ाने का सबसे बड़ा जरिया है. शास्त्री नगर थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बेटियों की शिक्षा से जुड़े मिशन के लिए यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया. थाना इलाके के कार्यक्रम में शिरकत करने आए सभी लोगों को बेटी शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया. मिसाइल मैन्स वीजन फाउंडेशन के संयोजक युसूफ खान ने स्टेट ओपन स्कूल में दाखिला लेने वाली बेटियों को फाउंडेशन की ओर से अध्ययन सामग्री निशुल्क मुहैया करवाने के लिए कहा.

पढ़ें- अनलॉक में बढ़ने लगा प्रदूषण, आज सर्वाधिक प्रदूषण जैसलमेर में

बता दें कि नार्थ जिला पुलिस की बेटियों की उज्जवल भविष्य को समर्पित यह पहल पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में एक अनूठी और सराहनीय पहल है. नॉर्थ जिला पुलिस के सभी थाने बेटियों को पढ़ाने में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर ने सभी थाना क्षेत्रों के लोगों से राष्ट्र निर्माण के संकल्प "बेटियों को शिक्षा से जोड़े" में सक्रियता और लगन से जुड़ने की अपील की है.

इसी तरह राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाने में शिक्षा सेतु योजना के तहत ड्रॉपआउट बालिकाओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के राष्ट्र निर्माण के अद्भुत मिशन का शुभारंभ किया गया. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में एसीपी माणक चौक ने बालिकाओं के ऑफलाइन फॉर्म भरवा कर इस मिशन का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में एसीपी ने कहा कि नार्थ जिले का हर थाना बेटियों को गोद लेकर स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से कक्षा 10 और 12 में दाखिले के लिए प्रेरित करें. राष्ट्र निर्माण में बेटियां भी कामयाब मानव संसाधन के रूप में समाज में अपना योगदान हर स्तर पर देने के लिए सक्षम बने. डीसीपी नॉर्थ के विजन "शिक्षित बेटी प्रगतिशील राष्ट्र" का मुख्य फोकस शिक्षा से वंचित बालिकाओं को बीट स्तर तक कांस्टेबल को जिम्मेदारी देकर ज्यादा से ज्यादा आवेदन के लिए प्रेरित करें.

पढ़ें- RAF ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की साइकिल रैली का किया भव्य स्वागत

इस मौके पर सुभाष चौक थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की ड्रॉपआउट बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए मिशन में पुलिस पीछे नहीं रहेगी. कोरोना के भीषण दौर में बालिका शिक्षा उत्थान को समर्पित यह योजना गरीब तबके की बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने में मददगार साबित होगी. इस दौरान करीब 100 बालिकाओं ने आवेदन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.