चौमू(जयपुर). चौमूं कस्बे के अनन्तपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. सीकर जिले का एक पुलिसकर्मी हरियाणा के बदमाशों के साथ ग्राम जैतपुरा में एक किसान की जमीन पर आ धमका और मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें जमीन से बाहर करने पर आमदा हो गया. देखते ही देखते आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद बदमाशों मौका देख कर फरार हो गए, लेकिन बदमाशों के वेश में आए पुलिस कर्मी को भागने का मौका नहीं मिला और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर पर 21 जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन 'सर्द हवा', सरहद पर बढ़ेगी नफरी
बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी ने बचाव में हवा में गोली भी चलाई लेकिन लोगों ने उसे भागने नहीं दिया. इस दौरान पीड़ित परिवार को चार-पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस वाले को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस वाला सीकर में तैनात है. सूचना मिलने पर चौमू थाना इंचार्ज हेमराज सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि एक निजी अस्पताल में आरोपी का इलाज चल रहा है. दूसरे बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.