जयपुर. राजस्थान में बढ़ते महिला अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए अब ऑपरेशन आवाज चलाया जाएगा. ऑपरेशन आवाज के माध्यम से महिला सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार 13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ये ऑपरेशन आवाज चलेगा.
राजस्थान पुलिस के सिविल राइट्स व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अतिरिक्त महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. सभी जिला पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस थानों को ये आदेश दिए गए हैं. महिला सुरक्षा और अत्याचार के दुष्परिणामों को लेकर जिला एसपी और थाना स्तर पर 'अपनी बात' कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसके तहत 15 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. साथ ही पोस्टर, बैनर और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में मासूम भी असुरक्षित, जयपुर में बाल यौन शोषण के मामलों में 63.31 फीसदी की बढ़ोतरी
राजस्थान पुलिस की ओर से महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों से कानूनों के प्रति सजग करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने को लेकर ये अभियान चलाया जाएगा.
साथ ही महिला अपराधों की कमी लाने और युवाओं, बालकों में महिला सुरक्षा और सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से विशेष अभियान "AAWAJ- Action Against Women related crime and Awareness for justice" चलाया जाएगा. वहीं इस अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया जायेगा. साथ ही अभियान की प्रगति रिपोर्ट नियमानुसार परफॉर्मा में प्रत्येक सप्ताह में सोमवार को ली जाएगी.