जयपुर. शहर के नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक बार फिर से एक सड़क हादसा हुआ. जहां पुलिस की वैन बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. जिनको एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस वायरलेस कार्यालय की टीम ट्रेनिंग के लिए नाहरगढ़ गई थी. पुलिस वैन में 15 से ज्यादा पुलिस के जवान सवार थे. ट्रेनिंग के बाद वापस लौटते समय पुलिस की वैन नाहरगढ़ की पहाड़ी पर चरण मंदिर के पास किसी जानवर को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गई.
पढ़ें. टोंक : ई-पंचायत व्यवस्था, पीडी खाता को लेकर सरपंचों का हल्लाबोल, सरकार पर साजिश का आरोप
इस दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि सभी पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है. जिनका एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. हादसे में एसआई कुलदीप के कंधे पर चोट आई है. हालांकि किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं वैन चालक ने ही घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया. सूचना पर नॉर्थ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस की वैन को क्रेन की सहायता से सीधा करवाकर साइड में हठाया.
पढ़ें. टोंक : देवली में ई-पंचायत की व्यवस्था का विरोध, दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस वायरलेस कार्यालय के कोई भी अधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं है. एसएमएस ट्रामा सेंटर में भर्ती पुलिस जवानों के बारे में जानकारी पूछी गई तो वहां पर सिविल वर्दी में मौजूद एक सब इंस्पेक्टर तिलमिला गए और दुर्घटना के बारे जानकारी देने से इंकार कर दिया. वहीं मौजूद एक पुलिस जवान ने दुर्घटना के बारे में बताना चाहा तो उसे भी मना कर दिया गया. मौके पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने हादसे की जानकारी देने से बचते रहे.