ETV Bharat / city

दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त - शाहपुरा में अवैध शराब

जयपुर की शाहपुरा पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर देवन तिराहे के पास से दूध की आड़ में शराब की तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की है. हालांकि चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

smuggling liquor in Jaipur, illegal liquor in Shahpura
दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 414 कार्टन अवैध शराब
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 1:55 PM IST

जयपुर. शाहपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन हाईवे के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवन तिराहे के पास अवैध रूप से दूध के एक टैंकर में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 414 कार्टन जब्त किए हैं. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि टैंकर चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस से बचने के लिए आरोपी दूध के टैंकर का इस्तेमाल कर रहा था और उसमें शराब के कार्टन छुपा रखे थे.

दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 414 कार्टन अवैध शराब

कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से शराब परिवहन व डोडा पोस्त पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान के निर्देश दे रखे हैं.

शाहपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए एक टैंकर में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है. इस पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, एएसआई रामपाल, राजकुमार, हेड कांस्टेबल निहाल सिंह, रामावतार, रामनिवास, धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल शीशराम, सुरेंद्र, सूरज व अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम ने दिल्ली तिराहे के पास नाकाबंदी की.

पढ़ें- हनुमानगढ़ के नए कलेक्टर होंगे मेघराज रतनू, श्रीगंगानगर में जाकिर हुसैन को लगाया

इस दौरान हरियाणा से जयपुर की ओर जा रहे टैंकर को संदेह के आधार पर रोकने का इशारा किया, लेकिन टैंकर चालक ने टैंकर नहीं रोका तथा जयपुर की ओर भगा ले जाने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने टैंकर का पीछा किया. पुलिस टीम को पीछे आता देखकर चालक ने देवन तिराहे के पास टैंकर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को शाहपुरा पुलिस थाने लाकर उसकी जांच की. टैंकर को चेक करने पर उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 414 कार्टन भरे मिले. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. शाहपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन हाईवे के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवन तिराहे के पास अवैध रूप से दूध के एक टैंकर में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 414 कार्टन जब्त किए हैं. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि टैंकर चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस से बचने के लिए आरोपी दूध के टैंकर का इस्तेमाल कर रहा था और उसमें शराब के कार्टन छुपा रखे थे.

दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 414 कार्टन अवैध शराब

कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से शराब परिवहन व डोडा पोस्त पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान के निर्देश दे रखे हैं.

शाहपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए एक टैंकर में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है. इस पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, एएसआई रामपाल, राजकुमार, हेड कांस्टेबल निहाल सिंह, रामावतार, रामनिवास, धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल शीशराम, सुरेंद्र, सूरज व अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम ने दिल्ली तिराहे के पास नाकाबंदी की.

पढ़ें- हनुमानगढ़ के नए कलेक्टर होंगे मेघराज रतनू, श्रीगंगानगर में जाकिर हुसैन को लगाया

इस दौरान हरियाणा से जयपुर की ओर जा रहे टैंकर को संदेह के आधार पर रोकने का इशारा किया, लेकिन टैंकर चालक ने टैंकर नहीं रोका तथा जयपुर की ओर भगा ले जाने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने टैंकर का पीछा किया. पुलिस टीम को पीछे आता देखकर चालक ने देवन तिराहे के पास टैंकर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को शाहपुरा पुलिस थाने लाकर उसकी जांच की. टैंकर को चेक करने पर उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 414 कार्टन भरे मिले. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.