पाली. सांडेराव पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मंगलवार देर रात को सांडेराव पुलिस के हाथ डोडा पोस्त की बड़ी खेप लगी है. तस्करों की ओर से एक कार में 20 बोरी में भरा हुआ डोडा पोस्त ले जाया जा रहा था, लेकिन तस्करों की गाड़ी अन्य वाहन से टकरा गई. जिसके चलते तस्कर गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ेंः शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर महाराष्ट्र की महिला से ठगी
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार को थाने लेकर आई. जहां उसकी जांच में डोडा पोस्त की भारी भारी खेप कार में मिले हैं. कार में एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांडेराव पुलिस के हेड कांस्टेबल श्रवण सिंह को मंगलवार रात करीब 1:00 बजे मुखबिर ने तस्करों की सूचना दी थी.
पढ़ेंः नाबालिग साली को बेचने वाला जीजा और आरोपी खरीदार गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने एक गाड़ी का पीछा करना शुरू किया था. दुजाना पुलिया के पास तस्करों की कार तेज गति से दूसरे वाहन से टकरा गई. इसके बाद कार में सवार तस्कर कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस कार को थाने लेकर आई. जहां 20 कट्टों में 387 किलोग्राम डोडा पोस्ट बरामद किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले की जांच तखतगढ़ पुलिस को दी गई है.