जयपुर. राजधानी जयपुर में नामी कंपनी के नाम से नकली स्पोर्ट्स गुड्स को महंगे दाम पर बेचने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने तुलसीदास स्पोर्ट्स एंड संस दुकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट खेल सामग्री बरामद की है. लोकल या यूं कहें कि डुप्लीकेट खेल सामग्री पर ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर महंगे दामों पर बाजार में बेचा जा रहा था. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है.
ऑनलाइन करते थे डुप्लीकेट सामान का कारोबार
एसजी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट क्रिकेट बैट, कॉस्को की वॉलीबॉल और निव्या की फुटबॉल ब्रांड वैल्यू पर बेची जा रही थी. कंपनी के प्रतिनिधि प्रहलाद की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की छापेमारी से आसपास के बाजारों में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक दुकान पर कई दिनों से ब्रांडेड के नाम पर नकली स्पोर्ट्स के सामान बेचे जाने की सूचनाएं मिल रहीं थीं.
पढ़ें- राजस्थान के दो अफीम तस्कर झारखंड में गिरफ्तार, 35 लाख का डोडा जब्त
एसजी कंपनी के नकली क्रिकेट बैट, वॉलीबॉल और फुटबॉल बेचते हुए दुकानदार के खिलाफ कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रह्लाद ने शिकायत दर्ज कराई थी जिनकी मौजूदगी में कार्रवाई की गई है. दुकानदार ऑनलाइन फेसबुक, गूगल और जस्टडायल पर पेज बनाकर कंपनी के नाम से टैग लगाकर नकली स्पोर्ट्स सामग्री बेच रहा था.
जाल बिछाकर किया ट्रैप
एसजी कंपनी के प्रतिनिधि प्रहलाद चंद नायक ने ग्राहक बनकर स्पोर्ट्स सामग्री बुक करवा कर डिलीवरी मांगी. फोन पर बातचीत करके ₹15000 एडवांस दुकानदार विनीत के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे. स्पोर्ट्स सामग्री की डिलीवरी देने के लिए जब दुकानदार आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ करने पर डिलीवरी देने वाले ने अपना नाम विनीत कुमार उर्फ भोलू खंडेलवाल बताया. सामग्री के बोरे को खोल कर चेक किया गया तो कंपनी के प्रतिनिधि ने उसे नकली सामान बताया.
बोरे में क्रिकेट बैट, फुटबॉल और वॉलीबॉल निकले, जिन पर एसजी कंपनी का टैग लगा हुआ था. बोरों में 95 क्रिकेट बैट, निव्या कंपनी का टैग लगी हुई 96 फुटबॉल भी बरामद की गई, वहीं 94 वॉलीबॉल कॉस्को कंपनी का टैग लगी हुई बरामद हुई. दुकान से भी काफी मात्रा में नकली स्पोर्ट्स सामग्री बरामद की गई है. कंपनी के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने जांच पड़ताल की तो सभी सामग्री नकली पाई गई. इन पर कंपनी का मारका लगाकर बेचा जा रहा था.
पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्पोर्ट्स सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया. कंपनी प्रतिनिधि के मुताबिक संस प्रिल्स ग्रीनलैंड, फ्रीविल स्पोर्ट्स और कॉस्को इंडिया के माल की कॉपी कर ब्रांड का नाम अंकित करके नकली माल को असली के रूप में बेचकर कंपनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. पुलिस ने सारा माल जब्त कर और दुकानदार विनीत कुमार को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है कि यहां से सामान कौन-कौन से रीटेल कारोबारियों को बेचा जा रहा था.