जयपुर. प्रदेश में 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित करवाई जा सके इसे लेकर सरकार और पुलिस ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. पहली बार प्रदेश में किसी परीक्षा में भारी पुलिस बल (Police officials Deployed at REET exam centers) तैनात किया गया है. इसके साथ ही बड़ी तादाद में होमगार्ड के जवान भी लगाए गए हैं. सभी जिलों के अभय कमांड सेंटर और पुलिस मुख्यालय के स्टेट सेंटर से विभिन्न सेंटर पर निगरानी रखी जाएगी.
परीक्षा से पहले या दौरान संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा में पास (Security Arrangements for REET 2022) करवाने की गारंटी देकर लोगों से रुपये ठगने वाली विभिन्न गिरोह पर भी नजर रखी जा रही है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि प्रदेश में पहली बार किसी परीक्षा के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है, जो प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लगाई जाती है.
स्ट्रांग रूम से लेकर परीक्षा केंद्रों तक निगरानी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि परीक्षा को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिन स्ट्रांग रूम में परीक्षा पत्र रखे गए हैं, वहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी के साथ ही आरएएस स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को भी सुपरविजन और निगरानी के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में चारों ओर हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है. वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे लगातार निगरानी रखी जा रही है. परीक्षा पूर्ण होने के बाद ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र जिन स्थानों पर रखना चिन्हित किया गया है, वहां पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में लगाए गए पुलिसकर्मी: हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि परीक्षा देने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिसकर्मियों को भारी तादाद में तैनात किया गया है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था आमजन के लिए भी सुगम बनी रहे, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है. इसके लिए प्रत्येक जिले को पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस कर्मी और रिजर्व पुलिस फोर्स के टुकड़िया प्रदान की गई है.
प्रत्येक सेंटर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात: परीक्षा के दौरान सेंटर पर चेकिंग करने के लिए अनेक फ्लाइंग दस्ते बनाए गए हैं. जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक 10 सेंटर पर 5 प्रशासनिक अधिकारी और 5 पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. यह अधिकारी लगातार अलग-अलग सेंटर पर घूम कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. इसके साथ ही आकस्मिक चेकिंग भी करेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर और अंदर 2 पुरुष और 2 महिला पुलिसकर्मी और होमगार्ड के 2 जवान तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी परीक्षा केंद्र के अंदर लॉकर की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को संभालेंगे.