जयपुर. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा राजस्थान पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर हेमंत प्रियदर्शी और तृतीय बटालियन आरएसी आईआर के हेड कांस्टेबल बनवारीलाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें: वसुंधरा का गहलोत सरकार पर पलटवार, भाजपा में फूट की खबरों का किया खंडन
दोनों अधिकारियों को पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने पर राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जा रहा है. इसके साथ ही सराहनीय सेवा प्रदान करने पर तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस शांतनु कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी करण शर्मा को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
इसके साथ ही पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार मेवानी, कंपनी कमांडर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर रूप सिंह, पुलिस निरीक्षक रक्षित कोठारी, प्लाटून कमांडर स्टाफ ऑफिसर कार्यालय महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन राजस्थान जयपुर से राजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक गुमान सिंह, उप निरीक्षक भगवान सहाय, सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक कन्हैयालाल, सहायक उप निरीक्षक बनवारी लाल, सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल उगम सिंह, हेड कांस्टेबल शंभू सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल पुरदान देवल और कांस्टेबल धन्नालाल को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.