जयपुर. रात्रि ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द होने के बाद हेड कांस्टेबल रामजीलाल गुर्जर ने घर पर थोड़ा आराम किया, लेकिन सुबह फिर दर्द की शिकायत के चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
जयपुर के कोतवाली पुलिस थाने में पदस्थापित हेड कांस्टेबल नाईट ड्यूटी पर गश्त पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा. जिसके चलते वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में ड्यूटी खत्म होने के बाद वो अपने घर लौट गए. जहां सुबह फिर से सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल रामजीलाल गुर्जर की मौत हो गयी.
हेड कांस्टेबल रामजीलाल गुर्जर के निधन की खबर सुनकर अस्पताल में पुलिस के कई अधिकारी और पुलिसकर्मियों पहुंचे. जहां हर किसी की आंखे नम दिखी. सभी ने हेडकांस्टेबल के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया. वहीं, रामजीलाल गुर्जर के निधन के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी और परिचितों ने नम आंखों से उन्हे अंतिम विदाई दी.